प्रयागराज: सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापरियों और डॉक्टरों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ज्ञापन सौंपा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के साथ मिलकर व्यापरियों और डॉक्टरों ने सड़क चौड़ीकरण के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम सभी चौड़ीकरण के विरोध में नहीं हैं, लेकिन प्रशासन के पास कंपनी बाग की तरफ पर्याप्त मात्रा में अनुपयोगी जमीन है, जिसको प्रशासन द्वारा अधिग्रहित करके सड़क को चौड़ी किया जा सकता है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी डॉक्टरों, स्थानीय निवासियों व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आप की दरखास्त विकास प्राधिकरण को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण में आप लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसका हल निकाला जाएगा.
दरअसल, पन्ना लाल रोड चौड़ीकरण में नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, केसर भवन, वेद विद्यालय एवं स्थानीय निवासियों का भवन टूट जाएंगे. कंपनी बाग की तरफ से चौड़ीकरण होने पर तमाम चीजों को टूटने से बचाया जा सकता है. प्राधिकरण के नियमानुसार यदि चौड़ीकरण किया गया तो जनधन की बहुत हानि होगी और सभी को अपार क्षति पहुंचेगी. इसके साथ ही सरकार को भी फ्री होल्ड जमीन अधिग्रहित करने के लिए क्षेत्रीय निवासियों को मुआवजा देना पड़ेगा, जबकि विकल्प के रूप में पर्याप्त सरकारी जमीन मौके पर मौजूद है.