प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के सांसदों की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के साथ बैठक हुई. इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने कहा कि इलाहाबाद मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों का नाम जल्दी बदला जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर रेलवे बोर्ड अनुमति प्रदान करेगा. साथ ही साथ आने वाले समय में रेल सेवा को और बेहतर बनाया जा सकेगा.
सांसद और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधक और अधिकारियों के संग बैठक
प्रयागराज स्थित एक होटल में सांसद प्रतिनिधि, इलाहाबाद मंडल के सांसद और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में रेलवे अधिकारियों ने उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किये गये कार्यों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. बैठक में पहुंचे कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रस्ताव रखा कि कानपुर अनवरगंज से मंथना के बीच में क्रासिंग की संख्या अधिक होने के कारण यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसका निराकरण किया जाए और वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में डॉक्टर की भी व्यवस्था की जाए.
पढ़ें:- लखनऊ: बारिश से नदी में तब्दील हुई चारबाग स्टेशन रोड, यात्रियों को रही परेशानी
बैठक में सांसदों ने रखी ये मांगें
सांसद सत्यदेव पचौरी ने मांग की कि कानपुर-इलाहाबाद के बीच में एक हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाए. इससे लोग यहां के उद्योग से अधिक से अधिक जुड़ सकेंगे. बैठक में मौजूद सांसद बांदा ने कहा कि रेल अंडर ब्रिज न बनाए जाएं. इससे बरसात के समय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि इसके स्थान पर आरओबी बनाए जाएं. साथ ही ट्रेनों के जनरल कोचों को बढ़ाया जाए. बैठक में मौजूद सांसदों ने खान-पान और सुरक्षा व्यवस्था को प्रमुखता से रखा.
सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने इलाहाबाद से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टॉपेज प्रदान किए जाने की मांग की. साथ ही साथ मुंबई-दुरंतो के फेरा में भी वृद्धि करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रयागराज से चलने वाली महत्वपूर्ण हमसफर ट्रेन में स्लीपर कोच और बढ़ाए जाएं.