प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष के पद पर महंत रवींद्र पुरी की ताजपोशी कर दी गयी है. महन्त भगतराम की अध्यक्षता में अखाड़ा परिषद की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में सात अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए जबकि आठवें अखाड़े की तरफ से लिखित सहमति प्रदान कर दी गयी. बैठक की शुरुआत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरि गिरी महाराज ने अध्यक्ष चुनने के प्रस्ताव के साथ की. बैठक में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और मंशा देवी मंदिर के महंत रवींद्र पुरी को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया.
प्रेम गिरी ने रखा रवींद्र पुरी के नाम का प्रस्ताव
निरंजनी अखाड़ा दारागंज में आयोजित बैठक में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी ने निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी को नया अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद बैठक में मौजूद सात अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने आपस में विचार करने के बाद सर्व सम्मति से रवींद्र पुरी को ही नया अध्यक्ष चुन लिया.नया अध्यक्ष चुनने कर बाद वहीं पर उन्हें माला पहनाकर चादरपोशी करते हुए उनका स्वागत किया गया.
वहीं प्रयागराज में आयोजित बैठक में पंचायती निर्मल अखाड़ा की तरफ से महंत रेशम सिंह पहुंचे थे. उनका दावा है कि कोर्ट ने उन्हें अखाड़े के अध्यक्ष माना है. उसी हैसियत से वो इस बैठक में शामिल हुए हैं.उन्होंने बैठक में रवींद्र पुरि को अध्यक्ष मानते हुए उनका समर्थन किया.इसके साथ ही पिछले दिनों हरिद्वार में हुई बैठक की अध्यक्षता करने वाले महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री के खिलाफ कार्यवाई करने का भी दावा किया है.बहरहाल आज की इस बैठक के बाद जहां अखाड़ा परिषद दो फाड़ में हो गए हैं.वहीं अब निर्मल पंचायती अखाड़ा में भी अध्यक्ष पद को लेकर विवाद होना तय दिख रहा है.क्योंकि अखाड़ा परिषद के दोनों धड़े को समर्थन करने में इस अखाड़े के संतों की भूमिका अहम हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में रार, महंत हरि गिरि ने बैठक को दिया असंवैधानिक करार