प्रयागराजः एमएलसी चुनाव 2022 में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नगर निगम में बनाये गए पोलिंग बूथ पर पार्षदों के अलावा कैबिनेट मंत्री और सांसद विधायक ने भी मतदान किया. नगर निगम के इस बूथ पर 80 पार्षदों के साथ ही विधायक और जिले की सांसदों और महापौर को मतदान करना है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नगर निगम में बने बूथ के अंदर जाकर मतदान किया. जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विधान परिषद चुनाव में पूर्म बहुमत के साथ जीत हासिल करने का दावा किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2014 से देश के साथ ही यूपी में बीजेपी की जीत का सिलसिला शुरू हुआ है. बीजेपी के जीतने का ये सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है. जिस तरह से यूपी में विकास के साथ ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों में भी बीजेपी को जीत मिलनी तय है.
इसे भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: मतदान में चले आरोप-प्रत्यारोप के बाण, जीत को आश्वस्त दिखे भाजपाई, सपाइयों ने लगाया धांधली का आरोप
उन्होंने कहा कि जनता ने देख लिया है कि बीजेपी के राज में प्रदेश से गुंडे, माफियाओं और अपराधियों का पलायन हो रहा है. हर तरह के अपराधों पर सरकार ने अंकुश लगाने का काम किया है. सरकार की इसी कार्यशैली से जनता खुश है और लोग बीजेपी को हर चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दिलवा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप