ETV Bharat / state

प्रयागराज: महापौर अभिलाषा गुप्ता ने जरूरतमंदों को किया खाना वितरित, कही ये बात - यूपी में कोरोना वायरस

यूपी के प्रयागराज के कटघर स्थित पौराणिक समिया माई मंदिर में लॉकडाउन में स्थानीय महिलाओं संग महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों के लिए खाना बनाया. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा का हर किसी को सौभाग्य नहीं मिलता है.

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने जरूरतमंदों को किया खाना वितरित
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने जरूरतमंदों को किया खाना वितरित
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:26 PM IST

प्रयागराज: कोरोना का कहर संगमनगरी में जारी है. ऐसे में कई ऐसे परिवार हैं जो लॉकडाउन होने की वजह से बेरोजगार हैं. इन्हीं बेसहारा और मजबूरों की मदद करने के लिए संस्थाएं दिन रात मेहनत में जुटी हैं. इसी क्रम में कटघर स्थित पौराणिक समिया माई मंदिर में स्थानीय महिला भक्तों संग महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को लगातार 22वें दिन भी खाना खिलाया गया.

रोसोई में बना गरीबों के लिए छोला चावल
खाद्य वितरण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता और विहिप वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद सोनकर के संयोजन में चल रही अन्नपूर्णा रसोई में गरीबों के लिए मंदिर प्रांगण में छोला चावल की पैकिंग का कार्य किया. इसके बाद रोड निकालकर झुग्गी, झोपड़ी और रोड पर जीवन बसर करने वालों को खाना वितरित किया.

इस मौके पर मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि संकट और संघर्ष का दौर है, जिसमें गरीब जनता कष्ट झेल रही है. हम गरीब जनता के साथ हैं और उनकी सेवा लगातार कर रहे हैं. उनकी सेवा करने का हर किसी को सौभाग्य नहीं मिलता है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: एक महीने के बाद छात्र घरों को हुए रवाना, प्रशासन ने मुहैया कराई बसें

विभिन्न मोहल्लों में वितरण का कार्य संपन्न हुआ
खाना पैकेजिंग होने के बाद टीम ने कई मोहल्ले और रोड रह रहे लोगों को खाना वितरित किया. भोजन पैकिंग और वितरण के अवसर पर पिंकी सोनकर, पार्षद रुचि गुप्ता, निधि केसरवानी, वैशाली केसरवानी, नीलिमा जयसवाल, कोमल केसरवानी, राधा मिश्रा, संगीता सिंह, उमा देवी, योगी सत्यम महाराज, पार्षद पवन श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद कन्हैया लाल सहित अन्य लोग शामिल रहे.

प्रयागराज: कोरोना का कहर संगमनगरी में जारी है. ऐसे में कई ऐसे परिवार हैं जो लॉकडाउन होने की वजह से बेरोजगार हैं. इन्हीं बेसहारा और मजबूरों की मदद करने के लिए संस्थाएं दिन रात मेहनत में जुटी हैं. इसी क्रम में कटघर स्थित पौराणिक समिया माई मंदिर में स्थानीय महिला भक्तों संग महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को लगातार 22वें दिन भी खाना खिलाया गया.

रोसोई में बना गरीबों के लिए छोला चावल
खाद्य वितरण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता और विहिप वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद सोनकर के संयोजन में चल रही अन्नपूर्णा रसोई में गरीबों के लिए मंदिर प्रांगण में छोला चावल की पैकिंग का कार्य किया. इसके बाद रोड निकालकर झुग्गी, झोपड़ी और रोड पर जीवन बसर करने वालों को खाना वितरित किया.

इस मौके पर मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि संकट और संघर्ष का दौर है, जिसमें गरीब जनता कष्ट झेल रही है. हम गरीब जनता के साथ हैं और उनकी सेवा लगातार कर रहे हैं. उनकी सेवा करने का हर किसी को सौभाग्य नहीं मिलता है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: एक महीने के बाद छात्र घरों को हुए रवाना, प्रशासन ने मुहैया कराई बसें

विभिन्न मोहल्लों में वितरण का कार्य संपन्न हुआ
खाना पैकेजिंग होने के बाद टीम ने कई मोहल्ले और रोड रह रहे लोगों को खाना वितरित किया. भोजन पैकिंग और वितरण के अवसर पर पिंकी सोनकर, पार्षद रुचि गुप्ता, निधि केसरवानी, वैशाली केसरवानी, नीलिमा जयसवाल, कोमल केसरवानी, राधा मिश्रा, संगीता सिंह, उमा देवी, योगी सत्यम महाराज, पार्षद पवन श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद कन्हैया लाल सहित अन्य लोग शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.