प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अभी तक दो दर्जन से अधिक इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की कोरोना से मौत हो चुकी है. दर्जनों अधिवक्ता कोरोना की चपेट में हैं. लापरवाही सब पर भारी पड़ रही है. तमाम एहतियात के बावजूद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर सहित आधे दर्जन भर न्यायमूर्ति व निबंधक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार 12 अप्रैल ने केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही मुकदमों की सुनवाई का फैसला लिया है. इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही मुकदमों की सुनवाई करने की व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढे़ें:- इलाहाबाद हाईकोर्ट: कोरोना काल में बढ़े लंबित मुद्दे, 10 लाख से ज्यादा हुए केस
कोरोना संक्रमित होने वाले न्यायाधीशों में मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्र, न्यायमूर्ति विवेक वर्मा, न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी, न्यायमूर्ति वीसी दीक्षित, न्यायमूर्ति अजित कुमार व निबंधक लिस्टिंग प्रमुख हैं.