प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में नहर किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी सुनील कुमार बाजपेई, चौकी इंचार्ज जेवनिया दिनेश कुमार यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दो दिन पहले घर से था निकला
स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान मृतक का शिनाख्त अमरनाथ भारती (53) निवासी अमिलिया कला के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिजनों के मुताबिक मृतक अमरनाथ भारती 2 दिन पूर्व गांव से हुल्का बारात में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से निकला था. घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर उसकी बाइक लावारिस अवस्था में पड़ी मिली.
थाना प्रभारी मेजा सुनील कुमार बाजपेई ने संदिग्ध पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी मेजा के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि 23 अक्टूबर को बारात में जाते समय शाम 7 बजे घटनास्थल से 500 मीटर पहले पट्टी नाथ राय में एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से ही मृतक लापता हो गया था. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद घटना के खुलासा होने की संभावना है.
प्रयागराज: झाड़ियों में मिला अधेड़ का शव, गांव में मचा हडकंप - prayagraj latest news
प्रयागराज में नहर के किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में नहर किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी सुनील कुमार बाजपेई, चौकी इंचार्ज जेवनिया दिनेश कुमार यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दो दिन पहले घर से था निकला
स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान मृतक का शिनाख्त अमरनाथ भारती (53) निवासी अमिलिया कला के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिजनों के मुताबिक मृतक अमरनाथ भारती 2 दिन पूर्व गांव से हुल्का बारात में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से निकला था. घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर उसकी बाइक लावारिस अवस्था में पड़ी मिली.
थाना प्रभारी मेजा सुनील कुमार बाजपेई ने संदिग्ध पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी मेजा के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि 23 अक्टूबर को बारात में जाते समय शाम 7 बजे घटनास्थल से 500 मीटर पहले पट्टी नाथ राय में एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से ही मृतक लापता हो गया था. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद घटना के खुलासा होने की संभावना है.