प्रयागराजः जिले में ईटीवी भारत के खबर के बाद स्थानीय पुलिस को कौंधियारा थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव में हो रही अफीम की खेती के बारे में जानकारी हुई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले रमाशंकर पटेल को गिरफ्तार कर लिया.
अफीम की खेती करने वाला गिरफ्तार
अफीम की खेती की खबर ईटीवी भारत में दिखाए जाने के बाद सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले रमाशंकर पटेल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए रमाशंकर पटेल ने बताया कि उसके द्वारा यह खेत किराए पर लिया गया है. खेत के मालिक के कहने पर उसने अफीम के पौधों को लगाया था. पौधों के ढोढ में लगे चीरे के बारे में पूछने पर उसने बताया कि उससे निकलने वाले दूध को खेत के मालिक स्वयं ले जाते थे.
वहीं पुलिस के द्वारा रमाशंकर पटेल के खिलाफ 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. साथ ही खेत के मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: मटर के दाने तोड़ने को लेकर हुई पुरोहित की हत्या, चाचा भी जख्मी