प्रयागराजः पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. प्रयागराज में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रहा है. प्रभारी मंत्री प्रयागराज महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है. जगह-जगह पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं शहर में मास्क की कमी पड़ जाने पर सामाजिक संस्था सहित विपक्षी पार्टियां सरकार से गुहार लगा रही हैं कि मास्क की व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा कराये, तभी जाकर कोरोना वायरस से आम जनता को निजात मिलेगी.
जहां एक ओर प्रदेश के मंत्री दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज ही नहीं सरकार पूरे प्रदेश में जागरुकता अभियान चला रही है. जगह-जगह पर हेल्पलाइन सेंटर खोले गए हैं. लखनऊ के अस्पतालों में जिले के हर स्कूलों में कोरोना से इलाज के लिए व्यवस्था की गई है. प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दिए हुए निर्देशों का जनता पालन कर रही है. इससे कोरोना पर रोक लगाया जा सका है. 2 अप्रैल तक सभी बड़े कार्यक्रमों के आयोजन को रोक दिया गया है. स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है इसलिए भारत पूरी तरह सुरक्षित है.
वहीं सरकार के इस लचीले व्यवस्था से नाराज लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से पूरी रात ढूंढने पर 50 मास्क मिला. जो हम जनता को कोरेना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए बांट रहे हैं. यह मास्क कई गुना अधिक दाम देकर प्राप्त हुआ है. लोगों की मांग है कि सरकार इसके परचून की दुकानों और हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराएं.