ETV Bharat / state

5 अक्टूबर को होगी महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी, विशेष लोगों को भेजा जा रहा निमंत्रण - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 5 अक्टूबर को महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी की आयोजन होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में देश के सभी 13 अखाड़ों के महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और साधु-संत भी मौजूद रहेंगे.

महंत नरेंद्र गिरि
महंत नरेंद्र गिरि
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:45 PM IST

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की 5 अक्टूबर को षोडशी होगी. अंतिम रस्म से जुड़े इस आयोजन में देशभर से संत आएंगे. षोडषी कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके लिए शोक निमंत्रण कार्ड भी भेजा जा रहा है. उम्मीद है कि विशेष लोगों को भी यह कार्ड भेजा जा चुका है.

मठ बाघम्बरी में शोक निमंत्रण कार्ड पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी गई है. सुबह 11 बजे शोक सभा रखी गई है. यह सभा तकरीबन 1 घंटे तक चलेगी और उसके बाद 12 बजे महंताई की चादर विधि का कार्यक्रम किया जाएगा. दोपहर 1 बजे से षोडषी भंडार का वितरण होगा. इस दौरान देश के सभी 13 अखाड़ों के महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और साधु-संत भी मौजूद रहेंगे. हरिद्वार से साधु संत मठ में पहुंच चुके हैं. महंत नरेंद्र गिरि के षोडषी कार्यक्रम में कई हजार लोगों के आने की संभावना है. इसके लिए अखाड़ा परिषद ने मठ बाघम्बरी में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. मठ में अभी से टेंट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. अंतिम रस्म षोडषी का कार्यक्रम मठ में हो रहा है, इसलिए इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. कार्यक्रम में नेता, राजनेता, अखाड़े के साधु-संत, महामंडलेश्वर आदि लोग शामिल होंगे इसी को देखते हुए मठ बाघमबारी परिसर में बैरीकेडिंग लगाई गई है.

महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.

इसे भी पढ़ें- ...तो इसलिए संतों की तेरहवीं नहीं, होता है ये कार्यक्रम

बता दें कि साधु-संतों की मौत के बाद तेरहवीं की जगह 16वें दिन षोडशी होती है. पुण्य आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड और विशेष पाठ का आयोजन किया जाता है और उसी के बाद षोडशी का लोगों को प्रसाद वितरण किया जाता है.

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की 5 अक्टूबर को षोडशी होगी. अंतिम रस्म से जुड़े इस आयोजन में देशभर से संत आएंगे. षोडषी कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके लिए शोक निमंत्रण कार्ड भी भेजा जा रहा है. उम्मीद है कि विशेष लोगों को भी यह कार्ड भेजा जा चुका है.

मठ बाघम्बरी में शोक निमंत्रण कार्ड पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी गई है. सुबह 11 बजे शोक सभा रखी गई है. यह सभा तकरीबन 1 घंटे तक चलेगी और उसके बाद 12 बजे महंताई की चादर विधि का कार्यक्रम किया जाएगा. दोपहर 1 बजे से षोडषी भंडार का वितरण होगा. इस दौरान देश के सभी 13 अखाड़ों के महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और साधु-संत भी मौजूद रहेंगे. हरिद्वार से साधु संत मठ में पहुंच चुके हैं. महंत नरेंद्र गिरि के षोडषी कार्यक्रम में कई हजार लोगों के आने की संभावना है. इसके लिए अखाड़ा परिषद ने मठ बाघम्बरी में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. मठ में अभी से टेंट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. अंतिम रस्म षोडषी का कार्यक्रम मठ में हो रहा है, इसलिए इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. कार्यक्रम में नेता, राजनेता, अखाड़े के साधु-संत, महामंडलेश्वर आदि लोग शामिल होंगे इसी को देखते हुए मठ बाघमबारी परिसर में बैरीकेडिंग लगाई गई है.

महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी का निमंत्रण.

इसे भी पढ़ें- ...तो इसलिए संतों की तेरहवीं नहीं, होता है ये कार्यक्रम

बता दें कि साधु-संतों की मौत के बाद तेरहवीं की जगह 16वें दिन षोडशी होती है. पुण्य आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड और विशेष पाठ का आयोजन किया जाता है और उसी के बाद षोडशी का लोगों को प्रसाद वितरण किया जाता है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.