प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और देश की राजधानी दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन यानी बुलेट ट्रेन चलाए जाने का साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है. प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर से प्रमुख धार्मिक शहरों वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और मथुरा को जोड़े जाने को लेकर खुशी जताई है.
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि "बुलेट ट्रेन चलाई जाने से साधु संतों के साथ ही साथ सभी सनातन धर्मियों में खुशी की लहर है. धार्मिक स्थलों को बुलेट ट्रेन से जोड़े जाने से देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक कम समय में सुगमता से इन धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इन धार्मिक शहरों को हाई स्पीड ट्रेन मिलने से धार्मिक पर्यटनों को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं इन शहरों का तेजी विकास भी होगा.
महंत नरेंद्र गिरी ने दिल्ली और वाराणसी के साथ ही दूसरे धार्मिक स्थलों को बुलेट ट्रेन की सौगात दिए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साधु संतों की ओर से आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इन धार्मिक शहरों के आस-पास के जिलों को भी इससे लाभ होगा और यहां पर भी विकास में गति आएगी.