बिहार में एनडीए की बढ़त पर महंत नरेंद्र गिरी ने दी नीतीश कुमार को बधाई - महंत नरेंद्र गिरी ने दी नीतीश कुमार को बधाई
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बिहार में एनडीए की जीत पर नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार आम चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव में जनता ने राष्ट्रवाद और राम मंदिर के नाम पर वोट किया है.
महंत नरेंद्र गिरी ने दी नीतीश कुमार को बधाई.
प्रयागराज: बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रतिक्रिया दी है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बिहार में एनडीए की जीत पर नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव में जनता ने राष्ट्रवाद और राम मंदिर के नाम पर वोट किया है. भाजपा ने अपने वायदों को पूरा किया, इसलिए जनता ने उन्हें समर्थन किया है. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा राष्ट्र सर्वोपरि है धर्म सर्वोपरि है और विकास भी सर्वोपरि है, लेकिन जब राष्ट्र और धर्म ही नहीं रहेगा तो विकास को लेकर क्या करेंगे.