प्रयागराज: देश के कोने-कोने से श्रद्धालु ट्रेनों, बसों और अपने निजी वाहनों से माघ मेला की ओर जा रहे हैं. पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही शुक्रवार से माघ मेले का शुभारंभ हो चुका है. घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी श्रद्धालु संगम में स्नान करने बाद संगम की रेती पर पूरे माह श्रद्धा भाव के साथ कल्पवास की शुरुआत करेंगे. माघ मेले क्षेत्र में बने घाटों पर भक्त आस्था की डुबकी लगाकर अपने घर लिए भी रवाना हो रहे हैं.
-
Prayagraj: Devotees offer prayers and take holy dip on the occasion of Paush Purnima, at Sangam ghat pic.twitter.com/qgoh1stwHG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prayagraj: Devotees offer prayers and take holy dip on the occasion of Paush Purnima, at Sangam ghat pic.twitter.com/qgoh1stwHG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020Prayagraj: Devotees offer prayers and take holy dip on the occasion of Paush Purnima, at Sangam ghat pic.twitter.com/qgoh1stwHG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020
प्रतापगढ़ से आये श्रद्धालु हरि शंकर मिश्रा ने कहा कि माघ मेले के आज पहले स्नान पर पौष पूर्णिमा है. आज से संगमनगरी में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का कल्पवास का शुभारंभ हो जाएगा. माघ मेले में संगम में आस्था की डुबकी लगाने से भक्तों की मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है. राजस्थान से आये श्रद्धालु रामदीन चौधरी ने कहा कि पौष पूर्णिमा स्नान के बाद ही पूरा मेला क्षेत्र राम का नाम लेकर भगवान की भक्ति में डूब जाता है.