ETV Bharat / state

प्रयागराज : फर्जी दरोगा बन पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के भतीजे से मांगी फ़िरौती - प्रयागराज

आरोपी जीसान असलहा रखने का शौकीन है. उसको वर्दी पहनने का भी शौक है. दरोगा की वर्दी पहनकर कुछ दिनों पहले उसने इलाके में अपनी हनक बनाई लेकिन एक दिन उसका पाला असली दरोगा से पड़ गया.

फर्जी दरोगा बन पूर्व सांसद बाहुबली अतीक के भतीजे से मांगी फ़िरौती
फर्जी दरोगा बन पूर्व सांसद बाहुबली अतीक के भतीजे से मांगी फ़िरौती
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:36 PM IST

प्रयागराज : पूर्व बाहुबली सांसद अतीक़ अहंमद के चचेरे भाई के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. धूमनगंज के कसारी मसारी इलाके में रहने वाले भतीजे के घर पर इस लिए फायरिंग की गयी क्योंकि उसने रंगदारी नहीं दी थी. फिलहाल, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी जीसान की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी पहले भी नकली दरोगा के रूप में पकड़े जाने पर जेल जा चुका है.

फर्जी दरोगा बन पूर्व सांसद बाहुबली अतीक के भतीजे से मांगी फ़िरौती

आरोपी जीसान असलहा रखने का शौकीन

बताया जाता है कि आरोपी जीसान असलहा रखने का शौकीन है. उसको वर्दी पहनने का भी शौक है. दरोगा की वर्दी पहनकर कुछ दिनों पहले उसने इलाके में अपनी हनक बनाई लेकिन एक दिन उसका पाला असली दरोगा से पड़ गया. इसके बाद उसे जेल जाना पड़ा. पुलिस ने उसे साल 2019 में दरोगा की वर्दी पहने पकड़ा था. पुलिस ने असलहों के कारोबार में भी इसकी संलिप्ता पाई थी. जेल से छूटने के बाद इसका रौब कम नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : टीकाकरण सुरक्षित, खुद और दूसरों को भी लगवाएं टीका, करें जागरूक'

बाहुबली अतीक़ अहंमद के चचेरे भाई के घर की फायरिंग

जीशान ज़ाकिर ने अपने कुछ साथियों के साथ पूर्व सांसद बाहुबली अतीक़ अहंमद के चचेरे भाई इस्लाम के घर पर फायरिंग कर दी. गोली तो किसी को नहीं लगी लेकिन पीड़ित परिवार दहशत में है. फायरिंग की सूचना पर धुमन गंज इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 2 लोगों को हिरासत में ले लिया. फायरिंग का आरोप लगाने वाले मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि जीशान और उसके साथ के दो और लोगों ने मिलकर फायरिंग की थी. इससे पहले भी वो लोग इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए लोगों को डराते धमकाते रहे हैं.

आधा दर्जन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा

पुलिस ने इस्लाम की तहरीर पर जीशान ज़ाकिर सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इससे पहले भी फायरिंग और बमबाजी व असलहों की खरीद-फरोख्त में जीशान को गिराफ्तार किया था. सोशल मीडिया में भी जीशान लगातार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करके माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है. sp सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि ये हार्डकोर अपराधी है. इसके अन्य मुकदमों की लिस्ट मंगाई गई है. जल्द ही हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी.

प्रयागराज : पूर्व बाहुबली सांसद अतीक़ अहंमद के चचेरे भाई के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. धूमनगंज के कसारी मसारी इलाके में रहने वाले भतीजे के घर पर इस लिए फायरिंग की गयी क्योंकि उसने रंगदारी नहीं दी थी. फिलहाल, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी जीसान की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी पहले भी नकली दरोगा के रूप में पकड़े जाने पर जेल जा चुका है.

फर्जी दरोगा बन पूर्व सांसद बाहुबली अतीक के भतीजे से मांगी फ़िरौती

आरोपी जीसान असलहा रखने का शौकीन

बताया जाता है कि आरोपी जीसान असलहा रखने का शौकीन है. उसको वर्दी पहनने का भी शौक है. दरोगा की वर्दी पहनकर कुछ दिनों पहले उसने इलाके में अपनी हनक बनाई लेकिन एक दिन उसका पाला असली दरोगा से पड़ गया. इसके बाद उसे जेल जाना पड़ा. पुलिस ने उसे साल 2019 में दरोगा की वर्दी पहने पकड़ा था. पुलिस ने असलहों के कारोबार में भी इसकी संलिप्ता पाई थी. जेल से छूटने के बाद इसका रौब कम नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : टीकाकरण सुरक्षित, खुद और दूसरों को भी लगवाएं टीका, करें जागरूक'

बाहुबली अतीक़ अहंमद के चचेरे भाई के घर की फायरिंग

जीशान ज़ाकिर ने अपने कुछ साथियों के साथ पूर्व सांसद बाहुबली अतीक़ अहंमद के चचेरे भाई इस्लाम के घर पर फायरिंग कर दी. गोली तो किसी को नहीं लगी लेकिन पीड़ित परिवार दहशत में है. फायरिंग की सूचना पर धुमन गंज इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 2 लोगों को हिरासत में ले लिया. फायरिंग का आरोप लगाने वाले मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि जीशान और उसके साथ के दो और लोगों ने मिलकर फायरिंग की थी. इससे पहले भी वो लोग इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए लोगों को डराते धमकाते रहे हैं.

आधा दर्जन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा

पुलिस ने इस्लाम की तहरीर पर जीशान ज़ाकिर सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इससे पहले भी फायरिंग और बमबाजी व असलहों की खरीद-फरोख्त में जीशान को गिराफ्तार किया था. सोशल मीडिया में भी जीशान लगातार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करके माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है. sp सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि ये हार्डकोर अपराधी है. इसके अन्य मुकदमों की लिस्ट मंगाई गई है. जल्द ही हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.