ETV Bharat / state

अशरफ का साला सद्दाम बता सकता है अतीक की पत्नी का ठिकाना, पुलिस रिमांड में लेने की कर रही तैयारी

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की पत्नियां उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार हैं. दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है. अब पुलिस अशरफ के साले से दोनों का ठिकाना जानने की कोशिश करेगी. कैसे, जानिए इस रिपोर्ट में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 6:58 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नियां फरार हैं. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर भी पुलिस की पकड़ में अभी तक नहीं आ सके हैं. इस बीच अशरफ के साले को यूपी एसटीएफ ने पिछले दिनों दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उसे बरेली सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है. जहां पर जेल में उसे अलग बैरक में रखा गया है.

सद्दाम से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारियांः इस दौरान पुलिस को सद्दाम से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. जिससे पुलिस अतीक-अशरफ की फरार पत्नियों के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटरों के बारे में भी सुराग मिलने की संभावना है. इसके लिए प्रयागराज पुलिस जल्द ही सद्दाम को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर सकती है. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल फरार आरोपियों का सुराग अब पुलिस को अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले सद्दाम से मिलने की उम्मीद है.

Saddam
अपनी लग्जरी गाड़ी के साथ अतीक के भाई अशरफ का साला सद्दाम. फाइल फोटो

कहां हैं अतीक और अशरफ की पत्नियांः यही नहीं पुलिस को सद्दाम के जरिए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का भी पता चल सकता है. सद्दाम के जरीए पुलिस को 5-5 लाख रुपए के फरार तीन शूटरों अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. इसके लिए अब पुलिस सद्दाम को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देने की पुलिस की तरफ से तैयारी की जा रही है.

Saddam
अस्पताल ले जाते समय अतीक और अशरफ की कर दी गई थी हत्या

सद्दाम से अतीक अहमद ने फेसटाइम ऐप पर की थी बातः अशरफ के साले सद्दाम के पास उमेश पाल हत्याकांड के बाद खुद अतीक अहमद ने फोन किया था. अतीक अहमद ने 24 फरवरी को उमेश पाल समेत दो सिपाहियों की हत्या के 3 दिन बाद फेसटाइम ऐप के जरिए सद्दाम को कॉल किया और कहा कि उसके बेटे असद की मदद करो.

अतीक ने सद्दाम से क्या कहा थाः अतीक ने सद्दाम से कहा था कि असद और गुलाम साथ-साथ हैं और उन्हें सुरक्षित रहने और पुलिस की पकड़ से बचाने में मदद करो. तब सद्दाम ने अतीक को बताया था कि वो उमेश पाल की हत्या के बाद से खुद फरार चल रहा है और अपने छिपने के लिए जगह तलाश रहा है. ऐसे में वह छिपने का कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बता सकता है. अगर कोई ठिकाना समझ में आया तो जरूर बताएगा.

Saddam
हत्या चंद मिनट पहले की अतीक और अशरफ की तस्वीर

उमेश पाल हत्याकांड में फेसटाइम ऐप से होती थी बातचीतः उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने से लेकर अंजाम देने तक में फेसटाइम ऐप का खास रोल था. जेल में बंद अतीक अहमद, अशरफ और सारे शूटर मुखबिर मददगार और वकील सभी फेसटाइम ऐप से ही बातचीत करते थे. फेसटाइम ऐप पर अतीक परिवार और गैंग के सदस्यों की आईडी बनाने का काम अतीक अहमद के नाबालिग बेटों ने किया था.

Saddam
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन

अतीक के नाबालिग बेटों ने बनाई थी गिरोह के सदस्यों की फेसटाइम आईडीः वारदात की साजिश के दौरान ही कई आईफोन और सिमकार्ड खरीदने से लेकर फेसटाइम ऐप पर आईडी बनाने में माफिया के नाबालिग बच्चों ने अहम किरदार निभाया था. सद्दाम ने अतीक अहमद से फेसटाइम ऐप से बात की थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सद्दाम की फेसटाइम ऐप की जांच की और उसकी आईडी की जानकारी मिल गई. पुलिस अब सद्दाम की फेसटाइम ऐप की जांच करने में जुट गई है.

Saddam
वकील उमेश पाल

सद्दाम के जरिए अतीक अशरफ की प्रॉपर्टी की भी मिलेगी जानकारीः सद्दाम के जरिए प्रयागराज पुलिस को माफिया की अवैध संपत्तियों के बारे में भी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. यही कारण है कि सद्दाम को रिमांड पर लेकर उससे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के साथ ही उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा के अलावा परिवार से जुड़े अन्य लोगों के नाम पर अर्जित की गई अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिल सकती है. पुलिस को सद्दाम के जरिए यह भी पता चल सकता है कि माफिया बंधुओं ने किन बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर्स के साथ मिलकर प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों में काली कमाई के जरिए संपत्ति अर्जित की थी.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद गैंग का गुर्गा अजय खुराना गिरफ्तार, बिल्डर की FIR पर हुई कार्रवाई

ये भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और वीडियो आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नियां फरार हैं. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर भी पुलिस की पकड़ में अभी तक नहीं आ सके हैं. इस बीच अशरफ के साले को यूपी एसटीएफ ने पिछले दिनों दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उसे बरेली सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है. जहां पर जेल में उसे अलग बैरक में रखा गया है.

सद्दाम से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारियांः इस दौरान पुलिस को सद्दाम से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. जिससे पुलिस अतीक-अशरफ की फरार पत्नियों के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटरों के बारे में भी सुराग मिलने की संभावना है. इसके लिए प्रयागराज पुलिस जल्द ही सद्दाम को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर सकती है. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल फरार आरोपियों का सुराग अब पुलिस को अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले सद्दाम से मिलने की उम्मीद है.

Saddam
अपनी लग्जरी गाड़ी के साथ अतीक के भाई अशरफ का साला सद्दाम. फाइल फोटो

कहां हैं अतीक और अशरफ की पत्नियांः यही नहीं पुलिस को सद्दाम के जरिए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का भी पता चल सकता है. सद्दाम के जरीए पुलिस को 5-5 लाख रुपए के फरार तीन शूटरों अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. इसके लिए अब पुलिस सद्दाम को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देने की पुलिस की तरफ से तैयारी की जा रही है.

Saddam
अस्पताल ले जाते समय अतीक और अशरफ की कर दी गई थी हत्या

सद्दाम से अतीक अहमद ने फेसटाइम ऐप पर की थी बातः अशरफ के साले सद्दाम के पास उमेश पाल हत्याकांड के बाद खुद अतीक अहमद ने फोन किया था. अतीक अहमद ने 24 फरवरी को उमेश पाल समेत दो सिपाहियों की हत्या के 3 दिन बाद फेसटाइम ऐप के जरिए सद्दाम को कॉल किया और कहा कि उसके बेटे असद की मदद करो.

अतीक ने सद्दाम से क्या कहा थाः अतीक ने सद्दाम से कहा था कि असद और गुलाम साथ-साथ हैं और उन्हें सुरक्षित रहने और पुलिस की पकड़ से बचाने में मदद करो. तब सद्दाम ने अतीक को बताया था कि वो उमेश पाल की हत्या के बाद से खुद फरार चल रहा है और अपने छिपने के लिए जगह तलाश रहा है. ऐसे में वह छिपने का कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बता सकता है. अगर कोई ठिकाना समझ में आया तो जरूर बताएगा.

Saddam
हत्या चंद मिनट पहले की अतीक और अशरफ की तस्वीर

उमेश पाल हत्याकांड में फेसटाइम ऐप से होती थी बातचीतः उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने से लेकर अंजाम देने तक में फेसटाइम ऐप का खास रोल था. जेल में बंद अतीक अहमद, अशरफ और सारे शूटर मुखबिर मददगार और वकील सभी फेसटाइम ऐप से ही बातचीत करते थे. फेसटाइम ऐप पर अतीक परिवार और गैंग के सदस्यों की आईडी बनाने का काम अतीक अहमद के नाबालिग बेटों ने किया था.

Saddam
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन

अतीक के नाबालिग बेटों ने बनाई थी गिरोह के सदस्यों की फेसटाइम आईडीः वारदात की साजिश के दौरान ही कई आईफोन और सिमकार्ड खरीदने से लेकर फेसटाइम ऐप पर आईडी बनाने में माफिया के नाबालिग बच्चों ने अहम किरदार निभाया था. सद्दाम ने अतीक अहमद से फेसटाइम ऐप से बात की थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सद्दाम की फेसटाइम ऐप की जांच की और उसकी आईडी की जानकारी मिल गई. पुलिस अब सद्दाम की फेसटाइम ऐप की जांच करने में जुट गई है.

Saddam
वकील उमेश पाल

सद्दाम के जरिए अतीक अशरफ की प्रॉपर्टी की भी मिलेगी जानकारीः सद्दाम के जरिए प्रयागराज पुलिस को माफिया की अवैध संपत्तियों के बारे में भी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. यही कारण है कि सद्दाम को रिमांड पर लेकर उससे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के साथ ही उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा के अलावा परिवार से जुड़े अन्य लोगों के नाम पर अर्जित की गई अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिल सकती है. पुलिस को सद्दाम के जरिए यह भी पता चल सकता है कि माफिया बंधुओं ने किन बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर्स के साथ मिलकर प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों में काली कमाई के जरिए संपत्ति अर्जित की थी.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद गैंग का गुर्गा अजय खुराना गिरफ्तार, बिल्डर की FIR पर हुई कार्रवाई

ये भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और वीडियो आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.