ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, गांव वालों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या - प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या

प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक की हत्या की वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है की घटना को लेकर दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है.

एसपी कुलदीप सिंह (प्रोटोकॉल)
एसपी कुलदीप सिंह (प्रोटोकॉल)
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 8:10 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में प्रेमिका से मिलने गए युवक की ग्रामीणों द्वारा पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक इरफान सोरांव इलाके का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रेमिका से मिलने के लिए मऊआइमा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव पहुंचा था, जहां पर उसे प्रेमिका के साथ गांव में लोगों ने देख लिया. जिसके बाद उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई.

वहीं, युवक की हत्या के बाद शव को ट्युबेल के पास फेंक दिया गया. इस घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं.

एसपी कुलदीप सिंह (प्रोटोकॉल)

एसपी कुलदीप सिंह (प्रोटोकॉल) के अनुसार परिजनों की तरफ से दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि मामले में परिजनों की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद जो बातें सामने आएंगी उसके आधार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में प्रेमिका से मिलने गए युवक की ग्रामीणों द्वारा पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक इरफान सोरांव इलाके का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रेमिका से मिलने के लिए मऊआइमा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव पहुंचा था, जहां पर उसे प्रेमिका के साथ गांव में लोगों ने देख लिया. जिसके बाद उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई.

वहीं, युवक की हत्या के बाद शव को ट्युबेल के पास फेंक दिया गया. इस घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं.

एसपी कुलदीप सिंह (प्रोटोकॉल)

एसपी कुलदीप सिंह (प्रोटोकॉल) के अनुसार परिजनों की तरफ से दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि मामले में परिजनों की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद जो बातें सामने आएंगी उसके आधार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.