प्रयागराज: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर निशाना साध कर सुर्खियों में बने हुए हैं. जिस तरह से अखिलेश यादव पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ भाजपा नेताओं पर जुबानी हमला कर रहे हैं. ठीक उसी तरह से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में फरहान ने यह भी भविष्यवाणी कर दी है कि दिल्ली सरकार के मंत्री व नेताओं के बाद अखिलेश यादव का जेल जाना तय है.
उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई एआईएमआईएम पार्टी के नेताओं के निशाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं. एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने दावा किया है कि दिसंबर 2023 में अखिलेश यादव जेल जा सकते हैं. क्योंकि, जिस तरह से अखिलेश यादव के खिलाफ पहले से सरकार जांच करवा रही है, उससे यह साफ संकेत हैं कि दिसंबर तक अखिलेश यादव भी जेल भेजे जा सकते हैं. एआईएमआईएम नेता इस दावे के पीछे तर्क देते हैं कि जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाले के नाम पर आप की सरकार के मंत्री और नेता जेल जा चुके है और सीएम केजरीवाल भी जांच के दायरे में आकर जेल जा सकते हैं.
ओवैसी की पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि सपा नेताओं द्वारा जिस तरह से अखिलेश यादव को पीएम का उम्मीदवार बताया जा रहा है, उसकी वजह से उनके खिलाफ पहले से चल रही ईडी और सीबीआई की जांच में तेजी आएगी और उसका नतीजा हो सकता है कि अखिलेश यादव भी आप नेताओं की तरह सलाखों के पीछे चले जाएं. अगर ऐसा हुआ तो उसमें आश्चर्य करने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि, जो भ्रष्टाचार करेगा वो तो जेल जाएगा ही.
एआईएमआईएम नेता ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सपा मुखिया अखिलेश यादव जेल चले जाएंगे तो 2024 में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की उनकी तैयारी का क्या होगा? उनके जेल जाने के बाद 80 सीटों पर कौन चुनाव लड़वाएगा? इसी के साथ मोहम्मद फरहान ने कहा है कि अगर विपक्षी गठबंधन के ज्यादातर नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जेल चले जाएंगे तो विपक्षी गठबंधन की अगली मीटिंग जेल के अंदर होगी.
यह भी पढ़ें: संस्कृति संसद में जुटे 1200 संत, राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए किया महारुद्राभिषेक
यह भी पढ़ें: IAS Officer : उत्तर प्रदेश को मिले नए आईएएस अधिकारी, जानिए कितनी है संख्या