ETV Bharat / state

प्रयागराज: स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को मिले 10 हजार तक के लोन

यूपी के प्रयागराज जिले में स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपये तक के लोन दिए गए. जिले में कई जगह आयोजित कार्यक्रम में पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को चेक और सर्टिफिकेट प्रदान किया.

etv bharat
स्ट्रीट वेंडर्स को मिला लोन.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 6:13 PM IST

प्रयागराज: स्वनिधी योजना के तहत संगमनगरी के स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपये तक के लोन दिए गए. इस मौके पर नगर निगम समेत कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन जगहों पर पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम और उनके भाषण का बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया. उसके बाद जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुछ चुनिंदा लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और सहायता राशि भी प्रदान की गई.

स्ट्रीट वेंडर्स को मिला लोन.
28 हजार हुए आवेदनप्रयागराज में स्वनिधी योजना के तहत अब तक कुल 28 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से इक्कीस हजार आवेदनों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. अब तक चौदह हजार से ज्यादा फुटपाथ दुकानदारों के लोन स्वीकृत हो चुके हैं. तकरीबन नौ हजार लोगों के लोन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तमाम लोगों को लोन भी दिया जा चुका हैं. हालांकि स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन की प्रक्रिया को और व्यवहारिक और पारदर्शी किए जाने की मांग की है.

शुरू करेंगे रोजगार
कार्यक्रम में आई प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के तहत प्रयागराज के वेंडर्स अब फिर रोजगार शुरू कर सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार योजना के तहत लोगों की मदद कर रही है. इस योजना के तहत लाभ पाने वाले स्ट्रीट वेंडर अब रोजगार के क्षेत्र में आगे की ओर कदम उठाएंगे. साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दी.

प्रयागराज: स्वनिधी योजना के तहत संगमनगरी के स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपये तक के लोन दिए गए. इस मौके पर नगर निगम समेत कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन जगहों पर पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम और उनके भाषण का बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया. उसके बाद जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुछ चुनिंदा लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और सहायता राशि भी प्रदान की गई.

स्ट्रीट वेंडर्स को मिला लोन.
28 हजार हुए आवेदनप्रयागराज में स्वनिधी योजना के तहत अब तक कुल 28 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से इक्कीस हजार आवेदनों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. अब तक चौदह हजार से ज्यादा फुटपाथ दुकानदारों के लोन स्वीकृत हो चुके हैं. तकरीबन नौ हजार लोगों के लोन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तमाम लोगों को लोन भी दिया जा चुका हैं. हालांकि स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन की प्रक्रिया को और व्यवहारिक और पारदर्शी किए जाने की मांग की है.

शुरू करेंगे रोजगार
कार्यक्रम में आई प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्ट्रीट वेंडर लोन योजना के तहत प्रयागराज के वेंडर्स अब फिर रोजगार शुरू कर सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार योजना के तहत लोगों की मदद कर रही है. इस योजना के तहत लाभ पाने वाले स्ट्रीट वेंडर अब रोजगार के क्षेत्र में आगे की ओर कदम उठाएंगे. साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.