प्रयागराज: उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में 10 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय शिल्प मेले में नौ दिसंबर को कवि कुमार विश्वास शिरकत करेंगे. वहीं जनपदवासी कुमार विश्वास की कविताओं की शानदार प्रस्तुति देखने और सुनने के लिए लोगों को रोमांचित करेंगे. राष्ट्रीय शिल्प मेले में कुमार विश्वास के साथ ही देश के कई जाने-माने कवि भी शिरकत करेंगे.
विशेष संगीतमय शाम
वीडियो के माध्यम से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि इलाहाबाद हिंदी का तीर्थ है. इसके साथ ही मैं दर्पण के माध्यम से प्रयागराज के बड़े-बड़े हिंदी कवियों को याद करते हुए अपने टीम के साथ ट्रिब्यूट देने जा रहा हूं. इस तरह के परफॉर्मेंस मैंने टीवी में कई बार दिया है, लेकिन पहली बार प्रयागराज में लाइव परफॉर्मेंस देने जा रहा हूं.
10 दिनों तक चलेगा शिल्प मेला
राष्ट्रीय शिल्प मेले में हर दिन सजने वाले मुक्ताकाश मंच पर प्रत्येक दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के कोने-कोने के लोक कलाकार गायक और नृत्य प्रस्तुत करेंगे. राष्ट्रीय शिल्प मेले में इस बार सिर्फ मेले में नूरां सिस्टर, डॉ. कुमार विश्वास और गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश उत्सव पर होने वाला कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे.