प्रयागराज: जिले में बुधवार को पति के साथ बाइक से जा रही नवविवाहिता का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. पति के विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की. पीड़ित ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. नवविवाहिता की 15 दिन पहले शादी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के देव घाट का है.
प्रयागराज और कौशांबी की सीमा पर स्थित गांव निवासी विमलेश की शादी 1 दिसंबर को हुई थी. बुधवार के दिन में वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ बाइक पर सवार को होकर किसी से मिलने जा रहा था. जब वह देवघाट के पास पहुंचा, तभी लाल रंग की कार से निकले कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया. युवक ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. बदमाश युवती को कार में बैठाकर भाग निकले.
पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि गौसपुर कटुला गांव निवासी सोनू पाल और उसके साथियों ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया. पुलिस का कहना है दोनों एक ही गांव के हैं. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.