ETV Bharat / state

आज के दिन जम्मू-कश्मीर में खत्म हो गया था अनुच्छेद 370, कश्मीरी पंडितों ने यूं किया खुशी का इजहार - prayagraj latest news

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370(Article 370) हटाए जाने के 5 अगस्त को 2 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर प्रयागराज में निवास कर रहे कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दो वर्ष पूरे होने पर खुशी मनाई और आने वाले समय में 5 अगस्त को आजादी के त्यौहार की तर्ज पर मनाने का एलान किया.

कश्मीरी पंडितों ने यूं किया खुशी का इजहार
कश्मीरी पंडितों ने यूं किया खुशी का इजहार
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:21 PM IST

प्रयागराज : जनपद में आज कश्मीरी पंडितों ने अनुच्छेद 370 खत्म होने के अवसर पर खुशी मनाई. प्रयागराज में बसे कश्मीरी पंडितों ने अपनी खुशी का इजहार गाने-बजाने व एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया. इस अवसर पर खुशी मना रहे लोगों ने कहा कि उन्हें आज के दिन आजादी मिली थी. बीते इन 2 सालों से कुछ मुश्किलें कम हुईं हैं. बता दें कि, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के आज 2 साल पूरे हो गए हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद इसके अधीन आने वाले कई प्रतिबंध निष्क्रिय हो गए थे. अनुच्छेद खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir ) का विशेष दर्जा खत्म हो गया.

अनुच्छेद 370 लागू होने से कश्मीर में जो कुछ अलग अधिकार मिलते थे. वहीं इसके हटने के बाद से एक देश में दो निशान, दो विधान, जैसे सभी नियम खत्म हो गए हैं. अनुच्छेद 370 का खंड एक अब भी लागू है, जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. जश्न मना रहे कश्मीरी पंडितों का कहना है कि वह अब प्रतिवर्ष 5 अगस्त को एक त्योहार के रूप में मनाएंगे. 5 अगस्त कश्मीरी लोगों की आजादी का सबसे बड़ा त्यौहार होगा. प्रयागराज में रह रहे कश्मीरी नागरिक डॉ.जी.के.सांगलु ने बताया कि पहले कश्मीर में आए दिन गोलाबारी होती रहती थी, जिसके कारण वहां के लोग खेती नहीं कर पाते थे.

कश्मीरी पंडितों ने यूं किया खुशी का इजहार

अब कश्मीर के लोग वहां के खेतों में फसलें उगा रहे हैं. डॉ.जी.के.सांगलु ने बताया कि पहले उन लोगों को उकसाया जाता था. कश्मीर के नागरिकों से कहा जाता था कि अनुच्छेद 370 हटने से लोगों की जमीनें छीन जाएंगी, बाहर के लोग कश्मीर की जमीन पर कब्जा कर लेंगे. अनुच्छेद 370 हटने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उन लोगों की जमीन सुरक्षित है.

खुशी का इजहार कर रहे लोगों का कहना है कि अब वह बिना किसी रोक-टोक के जमीन खरीद सकते हैं और भवन बना सकते हैं. डॉ.जी.के.सांगलु ने कहा कि वह कई वर्षों से प्रयागराज में निवास कर रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि उन्हें पूर्ण रूप से आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, उसी तर्ज पर एक त्यौहार के रूप में 5 अगस्त को मनाएंगे.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, कहा- आज 15 करोड़ लोगों को बांटा जाएगा राशन

प्रयागराज : जनपद में आज कश्मीरी पंडितों ने अनुच्छेद 370 खत्म होने के अवसर पर खुशी मनाई. प्रयागराज में बसे कश्मीरी पंडितों ने अपनी खुशी का इजहार गाने-बजाने व एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया. इस अवसर पर खुशी मना रहे लोगों ने कहा कि उन्हें आज के दिन आजादी मिली थी. बीते इन 2 सालों से कुछ मुश्किलें कम हुईं हैं. बता दें कि, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के आज 2 साल पूरे हो गए हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद इसके अधीन आने वाले कई प्रतिबंध निष्क्रिय हो गए थे. अनुच्छेद खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir ) का विशेष दर्जा खत्म हो गया.

अनुच्छेद 370 लागू होने से कश्मीर में जो कुछ अलग अधिकार मिलते थे. वहीं इसके हटने के बाद से एक देश में दो निशान, दो विधान, जैसे सभी नियम खत्म हो गए हैं. अनुच्छेद 370 का खंड एक अब भी लागू है, जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. जश्न मना रहे कश्मीरी पंडितों का कहना है कि वह अब प्रतिवर्ष 5 अगस्त को एक त्योहार के रूप में मनाएंगे. 5 अगस्त कश्मीरी लोगों की आजादी का सबसे बड़ा त्यौहार होगा. प्रयागराज में रह रहे कश्मीरी नागरिक डॉ.जी.के.सांगलु ने बताया कि पहले कश्मीर में आए दिन गोलाबारी होती रहती थी, जिसके कारण वहां के लोग खेती नहीं कर पाते थे.

कश्मीरी पंडितों ने यूं किया खुशी का इजहार

अब कश्मीर के लोग वहां के खेतों में फसलें उगा रहे हैं. डॉ.जी.के.सांगलु ने बताया कि पहले उन लोगों को उकसाया जाता था. कश्मीर के नागरिकों से कहा जाता था कि अनुच्छेद 370 हटने से लोगों की जमीनें छीन जाएंगी, बाहर के लोग कश्मीर की जमीन पर कब्जा कर लेंगे. अनुच्छेद 370 हटने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उन लोगों की जमीन सुरक्षित है.

खुशी का इजहार कर रहे लोगों का कहना है कि अब वह बिना किसी रोक-टोक के जमीन खरीद सकते हैं और भवन बना सकते हैं. डॉ.जी.के.सांगलु ने कहा कि वह कई वर्षों से प्रयागराज में निवास कर रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि उन्हें पूर्ण रूप से आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, उसी तर्ज पर एक त्यौहार के रूप में 5 अगस्त को मनाएंगे.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, कहा- आज 15 करोड़ लोगों को बांटा जाएगा राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.