ETV Bharat / state

प्रयागराज: जानिये वाहन चोर गैंग क्यों उड़ाता था बाइक - प्रयागराज समाचार

यूपी के प्रयागराज में करछना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई.

पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर.
पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:29 PM IST

प्रयागराज: करछना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. वहीं दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. इन चोरों ने अपने गैंग के साथ मिलकर करछना तहसील परिसर, बीआरसी बैंक और जबरगंज बाजार आदि स्थानों से महीने भर में 12 से अधिक मोटरसाइकिलें उड़ा दी थीं.

करछना थाना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं बाजारों से पूर्व में 12 से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं. इसकी बरामदगी को लेकर पुलिस ने अभियान चलाकर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. साथ ही एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें छह लोग हैं. करछना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नहर कोठी करछना के पास चार शातिर चोर खड़े हैं. मिली जानकारी पर पुलिस द्वारा नहर कोठी के पास जाकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान दो चोर फरार हो गए, जबकि उनके दो साथी पकड़ लिए गए.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फिरोज अहमद पुत्र दाउद अहमद और दुनैद अंसारी पुत्र नसीर के रूप में हुई है. दोनों बदमाश करछना थाना क्षेत्र के गांव में रहते हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके गैंग के सदस्य वाहन चोरी करते हैं और पकड़े जाने पर अन्य साथी मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं. उससे जो भी पैसा इकट्ठा होता है, उससे गिरफ्तार किए गए साथियों की जमानत करा लेते हैं. फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.

प्रयागराज: करछना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. वहीं दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. इन चोरों ने अपने गैंग के साथ मिलकर करछना तहसील परिसर, बीआरसी बैंक और जबरगंज बाजार आदि स्थानों से महीने भर में 12 से अधिक मोटरसाइकिलें उड़ा दी थीं.

करछना थाना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं बाजारों से पूर्व में 12 से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं. इसकी बरामदगी को लेकर पुलिस ने अभियान चलाकर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. साथ ही एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें छह लोग हैं. करछना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नहर कोठी करछना के पास चार शातिर चोर खड़े हैं. मिली जानकारी पर पुलिस द्वारा नहर कोठी के पास जाकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान दो चोर फरार हो गए, जबकि उनके दो साथी पकड़ लिए गए.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फिरोज अहमद पुत्र दाउद अहमद और दुनैद अंसारी पुत्र नसीर के रूप में हुई है. दोनों बदमाश करछना थाना क्षेत्र के गांव में रहते हैं. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके गैंग के सदस्य वाहन चोरी करते हैं और पकड़े जाने पर अन्य साथी मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं. उससे जो भी पैसा इकट्ठा होता है, उससे गिरफ्तार किए गए साथियों की जमानत करा लेते हैं. फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.