प्रयागराज: क्या आपके कुंडली में कालसर्प दोष है, क्या आप इसका निवारण ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए हैं. महाशिवरात्रि के पर्व हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने कुंडली से कालसर्प दोष (kaal sarp dosh) को दूर कर सकते हैं.
महाशिवरात्रि का पर्व आज बड़ी धूम से मनाया जा रहा है. आज के दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा से जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. कुंडली में आने वाला सबसे कठिन दोष कालसर्प दोष का निवारण (kaal sarp dosh nivaran) भी भगवान शिव दूर कर देते हैं.
प्रयागराज के तक्षक तीर्थ पीठाधीश्वर श्री रवि शंकर महाराज ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन कुछ छोटे से उपाय जीवन में चमत्कारी लाभ देते हैं. वही कुंडली में कालसर्प दोष है तो इससे मुक्ति के उपाय के लिए महाशिवरात्रि एक अच्छा अवसर है. इस दिन आप कालसर्प दोष से मुक्ति का उपाय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2022: बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लगी कतार, भक्तों ने लगाए 'हर हर महादेव' के जयकार
रवि शंकर महाराज के अनुसार, अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो हो सकता है कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष हो और इस दोष ने आपकी खुशियों और मेहनत पर ग्रहण लगा रखा हो. राहु और केतु के संयोग से बनने वाले कालसर्प दोष को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सबसे अशुभ योगों में से एक माना गया है.
किसी व्यक्ति की कुंडली पर एक नजर डालते ही यह पता चल जाता है कि उसकी कुंडली में कौन-कौन से दोष हैं, क्या उसकी कुंडली में मंगल दोष है, क्या उसकी कुंडली में कालसर्प दोष है या फिर उसकी कुंडली में पितृदोष है. ज्योतिष में अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में दोष जांचने का विधान है तो इन दोषों के निवारण भी हैं.
महाशिवरात्रि के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए सुबह शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव को धतूरा चढ़ाएं. इसके बाद ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप