ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों ने किया योगाभ्यास - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में न्यायाधीश, अधिवक्ता और कोर्ट के अधिकारियों ने योग किया. वहीं नैनी जेल में कैदियों ने भी योगाभ्यास किया.

etv bharat
योग करते न्यायाधीश, अधिवक्ता और कोर्ट के अधिकारियों
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 11:18 AM IST

प्रयागराज: दुनिया भर में आज (21 जून) आठवां योग दिवस (8th international yoga day) मनाया गया. धर्म और आध्यात्म के साथ न्याय की नगरी प्रयागराज में भी पूरे उत्साह के साथ 'योग दिवस' मनाया गया. इसी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में भी योग दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश, अधिवक्ता और कोर्ट के अधिकारियों ने योगाभ्यास किया. मंगलवार को हाई कोर्ट के मुख्य परिसर में न्यायाधीशों ने योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना. उसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर योगासन किया. वहीं नैनी जेल में भी कैदियों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास किया.

योग करते न्यायाधीश, अधिवक्ता और कोर्ट के अधिकारियों

जस्टिस मंजू रानी चौहान ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई
इस मौके पर हाईकोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस मंजू रानी चौहान ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम सभी को योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. रोज योग करके हम सब स्वस्थ रह सकते हैं. योग के लिए सभी को सिर्फ कुछ समय निकालने की जरूरत है. थोड़ी देर योग करके लोग रोग से छुटकारा पा सकते हैं. लिहाजा सभी को हर दिन योग करने की आदत डालनी चाहिए. योग के जरिये शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ मन का वास होता है. इसीलिए सभी को चाहिए कि प्रतिदिन योगाभ्यास करके शरीर के साथ ही मन-मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाएं.

यह भी पढ़ें: योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

उधर, आज भारतीय नैनी सेंट्रल जेल के बंदियों ने इस दिन को एक विशेष दिन के रूप में मनाया है. इस मौके पर लगभग 200 सौ अधिक बन्दियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा किया. साथ में जेल के अधिकारियों सहित कर्मचारी ने भी योगा दिवस में भाग लिया. जेल वरिष्ठ अधीक्षक पी एन पांडे ने बताया कि बंदियों के स्वास्थ को देखते हुए वैसे तो ऐसे कई कार्यक्रम किए जाते हैं. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इसका और भी महत्त्व बढ़ जाता है और यहां पर इस मौके पर कई बंदियों को पुरस्कृत भी किया गया है. इस मौके पर कैदियों में में काफी उत्साह दिखाई दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: दुनिया भर में आज (21 जून) आठवां योग दिवस (8th international yoga day) मनाया गया. धर्म और आध्यात्म के साथ न्याय की नगरी प्रयागराज में भी पूरे उत्साह के साथ 'योग दिवस' मनाया गया. इसी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में भी योग दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश, अधिवक्ता और कोर्ट के अधिकारियों ने योगाभ्यास किया. मंगलवार को हाई कोर्ट के मुख्य परिसर में न्यायाधीशों ने योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना. उसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर योगासन किया. वहीं नैनी जेल में भी कैदियों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास किया.

योग करते न्यायाधीश, अधिवक्ता और कोर्ट के अधिकारियों

जस्टिस मंजू रानी चौहान ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई
इस मौके पर हाईकोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस मंजू रानी चौहान ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम सभी को योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. रोज योग करके हम सब स्वस्थ रह सकते हैं. योग के लिए सभी को सिर्फ कुछ समय निकालने की जरूरत है. थोड़ी देर योग करके लोग रोग से छुटकारा पा सकते हैं. लिहाजा सभी को हर दिन योग करने की आदत डालनी चाहिए. योग के जरिये शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ मन का वास होता है. इसीलिए सभी को चाहिए कि प्रतिदिन योगाभ्यास करके शरीर के साथ ही मन-मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाएं.

यह भी पढ़ें: योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

उधर, आज भारतीय नैनी सेंट्रल जेल के बंदियों ने इस दिन को एक विशेष दिन के रूप में मनाया है. इस मौके पर लगभग 200 सौ अधिक बन्दियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा किया. साथ में जेल के अधिकारियों सहित कर्मचारी ने भी योगा दिवस में भाग लिया. जेल वरिष्ठ अधीक्षक पी एन पांडे ने बताया कि बंदियों के स्वास्थ को देखते हुए वैसे तो ऐसे कई कार्यक्रम किए जाते हैं. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इसका और भी महत्त्व बढ़ जाता है और यहां पर इस मौके पर कई बंदियों को पुरस्कृत भी किया गया है. इस मौके पर कैदियों में में काफी उत्साह दिखाई दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.