प्रयागराज: लखनऊ के जानकी शरण पांडेय व मेरठ के रोहिताश्व कुमार अग्रवाल यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष और कानपुर के अंकज मिश्र उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. रविवार को सम्पन्न चुनाव में देवेंद्र मिश्र नगरहा, प्रशांत सिंह अटल, शिवकिशोर गौड़ और जय नारायण पांडेय को-चेयरमैन चुने गए. चुनाव निर्वाचन अधिकारी/सदस्य सचिव बलवंत सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा की.
सदस्य सचिव व निर्वाचन अधिकारी बलवंत सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरेंद्र नाथ सिंह, इमरान माबूद खां व श्रीश कुमार मेहरोत्रा के नाम वापस लेने के बाद जानकी शरण पांडेय, मधुसूदन त्रिपाठी और रोहिताश्व कुमार अग्रवाल के बीच चुनाव हुआ. मतगणना के प्रथम चरण में जानकी शरण को 10, मधुसूदन त्रिपाठी को पांच और रोहिताश्व अग्रवाल को 11 वोट मिले.
दूसरे चरण में मधुसूदन त्रिपाठी के पांच वोटों में से जानकी शरण को दो और रोहिताश्व अग्रवाल को एक वोट मिला, जबकि दो वोट एक्झास्ट हो गए. जानकी शरण पांडेय व रोहिताश्व अग्रवाल को 12-12 बराबर वोट मिलने पर आपसी सहमति से पहले छह माह के लिए जानकी शरण पांडेय व उसके बाद शेष छह माह के लिए रोहिताश्व अग्रवाल को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.
उपाध्यक्ष पद पर राकेश पाठक के नाम वापस लेने पर अंकज मिश्र व प्रदीप कुमार सिंह के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें अंकज मिश्र को 15 व प्रदीप कुमार सिंह को 11 वोट मिले. नतीजतन अंकज मिश्र को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. को-चेयरमैन के लिए देवेंद्र मिश्र नगरहा, प्रशांत सिंह अटल, राकेश पाठक, शिव किशोर गौड़ व जय नारायण पांडेय निर्विरोध चुने गए. अन्य समितियों का गठन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य मिलकर करेंगे.
बलवंत सिंह ने बताया कि चुनाव में बार कौंसिल के सभी 25 सदस्यों के अलावा एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह ने भी मतदान किया. चुनाव में उन्हें अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा व हरिशंकर सिंह ने सहयोग किया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल छह जुलाई से एक वर्ष के लिए प्रभावी होगा.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: हाईकोर्ट ने दी जया प्रदा को बड़ी राहत
हरिशंकर सिंह के खिलाफ प्रकरण की सुनवाई को समिति गठित
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूपी बार कौंसिल के निवर्तमान अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के खिलाफ प्रचलित प्रकरण की सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा के अनुसार पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अंजना मिश्र, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन एस प्रभाकरन एवं बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के सदस्य अमित वैद्य की तीन सदस्यीय समिति हरिशंकर सिंह के खिलाफ प्रकरण की सुनवाई करेगी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने समिति से 20 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया है.