प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 'विकल्प सेवा समिति और बुढ़ापे की लकड़ी' द्वारा अंगदान, देहदान और नेत्रदान का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा अधिकारी पी के सिन्हा ने की. अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी मौजूद रहे. देहदान और नेत्रदान के कार्यक्रम के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने 'जीवन की ढलती शाम' के नाम एक संगीत संध्या का कार्यक्रम भी किया.
संगीत संध्या का किया गया आयोजन
- अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 'विकल्प सेवा समिति और बुढ़ापे की लकड़ी' द्वारा अंगदान, देहदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 'जीवन की ढलती शाम के नाम' एक संगीत संध्या की प्रस्तुति की गई.
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी रहे.
- कार्यक्रम में निस्वार्थ सेवा के लिए 13 लोगों ने संपूर्ण देहदान का संकल्प लिया.
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति के साथ यहां आए बुजुर्गों ने लोगों को संकल्प दिलाया कि सभी को देहदान, नेत्रदान करना चाहिए. इससे आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ाने में हमारा शरीर काम आ सके. इसके साथ ही जो हमारे इस सुंदर संसार को नहीं देख सकते मरने के बाद हमारी आंखें उनको इस संसार का दर्शन करा सकें. सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक के बाद एक मधुर गीत प्रस्तुत किए गए.