ETV Bharat / state

प्रयागराज: गायों की मौत मामले में दिखी लापरवाही, खाने के लिए दिया जाता था बदबूदार भूसा - up news

प्रयागराज में गायों की मौत के बाद जब ईटीवी भारत ने गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां गायों की देख-रेख के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. साथ ही यह भी पाया गया कि गायों को खाने के लिए बदबूदार भूसा और पीने के लिए गंदा पानी दिया जाता था .

जानकारी देते संवाददाता.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:24 PM IST

प्रयागराज: कांदी गांव में बनी गौशाला में गायों की मौत के बाद जब ईटीवी भारत ने गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां काफी लापरवाही देखने को मिली. गौशाला की देखरेख के लिए कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पाया गया. ईटीवी भारत की पड़ताल के दौरान गौशाला में भारी मात्रा में बदबूदार भूसा पाया गया, जो गायों को खाने के लिए दिया जाता था.

गायों की मौत को लेकर लोगों ने दी जानकारी.

गौशाला के निरीक्षण में सामने आए ये तथ्य

  • गौशाला की देखरेख के लिए कर्मचारी मौजूद नहीं थे.
  • गौशाला में बनी झोपड़ी में गैस सिलेंडर और बैठने के लिए वीआईपी गद्दे मिले.
  • स्थानीय गांव वालों का कहना है कि शाम होते ही गौशाले में डेली बाहरी लोगों का आवागमन होता था.

गौशाला में गायों की देखरेख नहीं होती थी. गायों को बदबूदार भूसा और सूखा पैरा खाने के लिए दिया जाता था. गायों को गंदा पानी पिलाया जाता था. मामले की पूरी जांच कराई जाए.
आंनद सिंह, ग्रामीण

प्रयागराज: कांदी गांव में बनी गौशाला में गायों की मौत के बाद जब ईटीवी भारत ने गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां काफी लापरवाही देखने को मिली. गौशाला की देखरेख के लिए कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पाया गया. ईटीवी भारत की पड़ताल के दौरान गौशाला में भारी मात्रा में बदबूदार भूसा पाया गया, जो गायों को खाने के लिए दिया जाता था.

गायों की मौत को लेकर लोगों ने दी जानकारी.

गौशाला के निरीक्षण में सामने आए ये तथ्य

  • गौशाला की देखरेख के लिए कर्मचारी मौजूद नहीं थे.
  • गौशाला में बनी झोपड़ी में गैस सिलेंडर और बैठने के लिए वीआईपी गद्दे मिले.
  • स्थानीय गांव वालों का कहना है कि शाम होते ही गौशाले में डेली बाहरी लोगों का आवागमन होता था.

गौशाला में गायों की देखरेख नहीं होती थी. गायों को बदबूदार भूसा और सूखा पैरा खाने के लिए दिया जाता था. गायों को गंदा पानी पिलाया जाता था. मामले की पूरी जांच कराई जाए.
आंनद सिंह, ग्रामीण

Intro:प्रयागराज: योगी राज में गौशाला बना अय्याशी का अड्डा, गायों की देखरेख में हुई लापरवाही

7000668169

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार बनते ही सीएम योगी ने गायों के संरक्षण के लिए जिले में गौशाले बनाने का आदेश दिया. सभी जिलों में आवारा पशुओं के देखरेख के लिए गौशाला बनाया गया. लेकिन प्रयागराज कांदी गांव में बने गौशाला में जानवरों की देखरेख में घोर लापरवाही देखने को मिले. ईटीवी भारत ने गौशाला का निरीक्षण किया तो पाया योगी राज में बने गौशाला कम अय्याशी का अड्डा नजर आया. गौशाले की देखरेख के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं पाए गए. झोपड़ी में गैस सिलेंडर और बैठने के लिए वीआईपी गड्ढे मिले. स्थानीय गांव वालों का कहना है कि शाम होते ही गौशाले में डेली बाहरी लोगों का आवागमन होता था. यहाँ गायों देखरेख नहीं बल्कि गौशाले के नाम पर अड्डेबाजी होती थी. ग्रामप्रधान की लापरवाही से गायों की मौत हुई है.


Body:गायों की दिया जाता था सड़ा हुआ भूसा और सूखा पैरा

ग्रामीण आंनद सिंह ने बताया कि आज 35 से 40 गायों की मौत हुई है. लेकिन इसके पहले भी इस गौशाले में कई गायों की मौत हो चुकी है. इस गौशाले में गायों की देखरेख नहीं होती थी. जानवरों को बदबूदर भूसा और सूखा पैरा खाने के लिए दिया जाता था. बारिश होने की वजह से वह भी देना बंद कर दिया गया था और पानी पीने के लिए जो टब बनाए गए थे उसमें भी महीनों से पानी नहीं बदला गया. गाय उसी गंदा पानी पीकर रहते थे. इस मामले की सरकार पूरी तरह से जांच कराए और जो भी आरोपी है उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए.



Conclusion:गड्ढे खोदकर दफना दिए गए मवेशी

स्थानीय गांव के लोगों ने बताया कि गौशाले में जितने भी गायों की मौत हुई है उन सभी मवेशियों को गड्ढा खोदकर दफना दिया जाता था. प्राधन जेसीबी खोड़वाकर मवेशियों को दफना देते थे. कल भी 40 से अधिक गायों की मौत हुई और प्रशासन ने सिर्फ 35 गाय मारने की सूचना दी. गौशाले में गायों के मौत का कारण गंदगी और गंदे पानी का सेवन करने से मौत हुई है. कल भी मरे हुए सभी मवेशियों को भी गड्ढा खोदकर कर दफनाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.