प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे में इस बार 74वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से होगा. कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है. मुख्यालय में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी शामिल हो सकेंगे.
बता दें कि इस वर्ष उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को वेबकास्ट किया जाएगा, जिससे सभी रेलकर्मी हिस्सा ले सकेंगे. 15 अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीमित अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे.
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित होने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नैरोगेज प्रणाली पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'छोटी रेल की बड़ी कहानी' को भी रिलीज किया जाएगा. इसे राजीव चौधरी और उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष ललिता चौधरी द्वारा रिलीज किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा. इसका लिंक रेलवे कर्मचारियों सहित बड़े पैमाने पर अन्य लोगों से भी साझा किया जाएगा.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के समय विभिन्न उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजेशन आदि के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.