ETV Bharat / state

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम का होगा डिजिटल प्रसारण - प्रयागराज की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारी डिजिटल माध्यम से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

etv bharat
जानकारी देते उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:55 AM IST

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे में इस बार 74वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से होगा. कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है. मुख्यालय में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी शामिल हो सकेंगे.

बता दें कि इस वर्ष उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को वेबकास्ट किया जाएगा, जिससे सभी रेलकर्मी हिस्सा ले सकेंगे. 15 अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीमित अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे.

जानकारी देते उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह.
रेलवे का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. लाइव टेलीकास्ट के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब लिंक www.youtube.com/CPRONCR का उपयोग किया जाएगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को एसएमएस भेजे गए हैं.उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 60,000 कर्मचारी जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान अथक परिश्रम किया है. ऐसे सभी कर्मचारियों को महाप्रबंधक राजीव चौधरी का स्वतंत्रता दिवस संदेश भी उनके मोबाइल नंबरों पर भेजा जाएगा.

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित होने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नैरोगेज प्रणाली पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'छोटी रेल की बड़ी कहानी' को भी रिलीज किया जाएगा. इसे राजीव चौधरी और उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष ललिता चौधरी द्वारा रिलीज किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा. इसका लिंक रेलवे कर्मचारियों सहित बड़े पैमाने पर अन्य लोगों से भी साझा किया जाएगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के समय विभिन्न उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजेशन आदि के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे में इस बार 74वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से होगा. कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है. मुख्यालय में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी शामिल हो सकेंगे.

बता दें कि इस वर्ष उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को वेबकास्ट किया जाएगा, जिससे सभी रेलकर्मी हिस्सा ले सकेंगे. 15 अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीमित अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे.

जानकारी देते उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह.
रेलवे का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. लाइव टेलीकास्ट के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब लिंक www.youtube.com/CPRONCR का उपयोग किया जाएगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को एसएमएस भेजे गए हैं.उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 60,000 कर्मचारी जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान अथक परिश्रम किया है. ऐसे सभी कर्मचारियों को महाप्रबंधक राजीव चौधरी का स्वतंत्रता दिवस संदेश भी उनके मोबाइल नंबरों पर भेजा जाएगा.

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित होने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नैरोगेज प्रणाली पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'छोटी रेल की बड़ी कहानी' को भी रिलीज किया जाएगा. इसे राजीव चौधरी और उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष ललिता चौधरी द्वारा रिलीज किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा. इसका लिंक रेलवे कर्मचारियों सहित बड़े पैमाने पर अन्य लोगों से भी साझा किया जाएगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के समय विभिन्न उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजेशन आदि के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.