ETV Bharat / state

बाजारों में कोरोना फ्री व मोदी पिचकारी की मची धूम - प्रयागराज न्यूज

आस्था की नगरी प्रयागराज में होली पर इस बार बाजारों में मेड इन इंडिया सामान अधिक हैं जबकि चाइनीज सामान न के बराबर दिखाई दे रहे हैं. दुकानदार बताते हैं कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस बार पिचकारी व हर्बल रंग कंपनियों ने खास तरीके के केमिकल से रंग बनाए हैं. इससे न तो चेहरे पर कोई नकारात्मक असर होगा और न ही कोरोना होने का खतरा बढ़ेगा.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:29 AM IST

प्रयागराज : हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है रंगों का त्योहार होली. इसे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. होली पर्व इस बार देशभर में 29 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में संगम नगरी के बाजार सज चुके हैं. इस बार होली के लिए बाजारों में कुछ अनोखी पिचकारी, कोरोना फ्री पिचकारी और मोदी पिचकारी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. होली के बाजारों में आत्मनिर्भर भारत की झलक भी देखने को मिल रही है. प्रयागराज में पिचकारी व गुलाल के थोक व्यापारी कहते हैं कि इस बार पिछली बार से दाम बढ़े हुए हैं. लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई नई तरह की सुरक्षित पिचकारी और रंग बाजारों में आए हैं. बाजारों में लगातार बढ़ रही रौनक यह दिखा रही है कि इस बार होली का त्योहार लोग धूमधाम से मनाएंगे.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार

मेड इन इंडिया के सामानों के साथ सेफ होली सुरक्षित होली

शहर के सबसे बड़े बाजार चौक, घंटाघर के जवाहर स्क्वाड बिल्डिंग में लगी पिचकारी की दुकानों में, पिचकारी खरीदने आये प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना का असर पिचकारी के ऊपर भी दिख रहा है. कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके देश को संभाल रखा था उसी का इफेक्ट अब होली की पिचकारी में भी देखने को मिल रहा है. खरीदारी करने आ रहे लोगों का कहना है कि कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए जिस तरीके से कोरोना पिचकारी आई हैं उससे उन्हें थोड़ी राहत जरूर है. मोदी पिचकारी भी उनको आकर्षित कर रही हैं साथ ही साथ फूलों की पत्तियों से बने हर्बल रंग भी सुरक्षित हैं और उसे भी लोग खरीद रहे हैं. बच्चों के कोरोना से बचाव के लिए कई तरह की पिचकारी हैं और फेश मास्क भी आये हुए हैं. ताकि मेड इन इंडिया के सामानों के साथ सेफ होली सुरक्षित होली के साथ ही, परिवार भी सुरक्षित होली मना सके.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
बच्चों को मास्क संग पिचकारी कर रही आकर्षित

इस बार की होली कोरोना काल में पड़ रही है. होली के लिए देश में इस बार फूलों की पत्तियों को सुखाकर खास तरीके से तैयार किया हुआ हर्बल कलर भी बाजारों में आया हुआ है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बच्चों का खास ख्याल रखते हुए इस बार मास्क संग पिचकारी और कई कार्टून के नाम की पिचकारियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार

कोरोना, राफेल व मोदी पिचकारी की बढ़ी मांग

प्रयाग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं पिचकारी, हर्बल गुलाल रंग के थोक व्यापारी कादिर खान ने होली के खास मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस बार संगम नगरी में कोरोना से मुक्त पिचकारियों से होली खेली जाएगा. पिचकारी के थोक व्यापारी ने बताया कि इस बार कोरोना पिचकारी, राफेल गन पिचकारी, मोदी पिचकारी इसके अलावा और बहुत सारी पिचकारियों से होली खेली जाएंगी. इस बार एक खास किस्म का गुलाल आया है. उन्होंने बताया कि केमिकल को जलाते ही उसके धुएं से होली खेलने के दौरान कोरोना कुछ क्षण के लिए गायब हो जाएगा. वहीं फुटकर दुकानदार राजा साहू का कहना था कि होली पर अपने देश की बनी पिचकारी बिक रही हैं. चाइनीज पिचकारी को लोग बिल्कुल भी नहीं मांग रहे हैं. इस बार मार्केट में चाइनीज पिचकारी बेची भी नहीं जा रही है.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार

प्रयागराज : हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है रंगों का त्योहार होली. इसे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. होली पर्व इस बार देशभर में 29 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में संगम नगरी के बाजार सज चुके हैं. इस बार होली के लिए बाजारों में कुछ अनोखी पिचकारी, कोरोना फ्री पिचकारी और मोदी पिचकारी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. होली के बाजारों में आत्मनिर्भर भारत की झलक भी देखने को मिल रही है. प्रयागराज में पिचकारी व गुलाल के थोक व्यापारी कहते हैं कि इस बार पिछली बार से दाम बढ़े हुए हैं. लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई नई तरह की सुरक्षित पिचकारी और रंग बाजारों में आए हैं. बाजारों में लगातार बढ़ रही रौनक यह दिखा रही है कि इस बार होली का त्योहार लोग धूमधाम से मनाएंगे.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार

मेड इन इंडिया के सामानों के साथ सेफ होली सुरक्षित होली

शहर के सबसे बड़े बाजार चौक, घंटाघर के जवाहर स्क्वाड बिल्डिंग में लगी पिचकारी की दुकानों में, पिचकारी खरीदने आये प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना का असर पिचकारी के ऊपर भी दिख रहा है. कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके देश को संभाल रखा था उसी का इफेक्ट अब होली की पिचकारी में भी देखने को मिल रहा है. खरीदारी करने आ रहे लोगों का कहना है कि कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए जिस तरीके से कोरोना पिचकारी आई हैं उससे उन्हें थोड़ी राहत जरूर है. मोदी पिचकारी भी उनको आकर्षित कर रही हैं साथ ही साथ फूलों की पत्तियों से बने हर्बल रंग भी सुरक्षित हैं और उसे भी लोग खरीद रहे हैं. बच्चों के कोरोना से बचाव के लिए कई तरह की पिचकारी हैं और फेश मास्क भी आये हुए हैं. ताकि मेड इन इंडिया के सामानों के साथ सेफ होली सुरक्षित होली के साथ ही, परिवार भी सुरक्षित होली मना सके.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
बच्चों को मास्क संग पिचकारी कर रही आकर्षित

इस बार की होली कोरोना काल में पड़ रही है. होली के लिए देश में इस बार फूलों की पत्तियों को सुखाकर खास तरीके से तैयार किया हुआ हर्बल कलर भी बाजारों में आया हुआ है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बच्चों का खास ख्याल रखते हुए इस बार मास्क संग पिचकारी और कई कार्टून के नाम की पिचकारियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार

कोरोना, राफेल व मोदी पिचकारी की बढ़ी मांग

प्रयाग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं पिचकारी, हर्बल गुलाल रंग के थोक व्यापारी कादिर खान ने होली के खास मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस बार संगम नगरी में कोरोना से मुक्त पिचकारियों से होली खेली जाएगा. पिचकारी के थोक व्यापारी ने बताया कि इस बार कोरोना पिचकारी, राफेल गन पिचकारी, मोदी पिचकारी इसके अलावा और बहुत सारी पिचकारियों से होली खेली जाएंगी. इस बार एक खास किस्म का गुलाल आया है. उन्होंने बताया कि केमिकल को जलाते ही उसके धुएं से होली खेलने के दौरान कोरोना कुछ क्षण के लिए गायब हो जाएगा. वहीं फुटकर दुकानदार राजा साहू का कहना था कि होली पर अपने देश की बनी पिचकारी बिक रही हैं. चाइनीज पिचकारी को लोग बिल्कुल भी नहीं मांग रहे हैं. इस बार मार्केट में चाइनीज पिचकारी बेची भी नहीं जा रही है.

प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
प्रयागराज में होली को लेकर सजे बाजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.