ETV Bharat / state

प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में कल्पवास की है परंपरा, जानिए क्या है इसका महत्व - माघ मेले में कल्पवास

प्रयागराज में माघ मेले में कल्पवास करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसी मान्यता है कि यहां कल्पवास करने से परिवार को मां गंगा का आशीर्वाद मिलता है. संगम नगरी में लगने वाला माघ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला है.

माघ मेले में कल्पवास का महत्व
माघ मेले में कल्पवास का महत्व
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 2:11 PM IST

माघ मेले में कल्पवास का महत्व

प्रयागराज: संगम नगरी में लगने वाला माघ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला है. यह तीर्थराज प्रयागराज में हर साल लगता है. पौष पूर्णिमा से लेकर माघी पूर्णिमा तक गंगा किनारे तंबुओं में रहकर श्रद्धालू मां गंगा की उपासना करते हुए कल्पवास करते हैं. सनातन धर्म ग्रंथों में इस बात का वर्णन है कि इस एक महीने प्रयागराज की धरती पर देवताओं का वास होता है. इसी वजह से यहां माघ महीने में माघ मेला लगता है. यहां पर माह भर रहकर लोग कल्पवास करते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि कल्पवास करने से घर परिवार में सुख शांति के साथ ही इस जन्म मृत्यु के बंधन से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है. मोक्ष पाने की कामना से भी श्रद्धालु कल्पवास करते हैं.

संगम के किनारे गंगा की रेती पर लगने वाले माघ मेले में कल्पवास करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. यह भी मान्यता है कि प्रयागराज में कल्पवास करने से परिवार पर मां गंगा का आशीर्वाद बना रहता है, जिससे घर में सुख शांति का वास होता है और मां के भक्तों को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. यही वजह है कि प्रयागराज के माघ मेले में देश के कई राज्यों से आकर हर साल हजारों परिवार कल्पवास करते हैं. कल्पवासियों के ठहरने का ज्यादातर इंतजाम तीर्थ पुरोहितों के यहां होता है. इसके अलावा भी तमाम शिविरों में रहकर कल्पवासी नियमित स्नान करके दान पुण्य व अन्य धार्मिक कर्म करते हैं. 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा से माघ मेले में कल्पवास की शुरुआत होने वाली है, जो 5 फरवरी को पढ़ने वाली माघी पूर्णिमा तक चलेगा.

प्रयागराज में कल्पवासी
प्रयागराज में कल्पवासी

पौष पूर्णिमा से शुरू होता है कल्पवास

माघ महीने में हर साल पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के साथ कल्पवास शुरू होता है. इसके बाद निरंतर एक माह तक गंगा स्नान, जप-तप, ध्यान व पूजा-पाठ किया जाता है. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के दिन गंगा स्नान के बाद संकल्प पूजा के साथ कल्पवास की शुरुआत की जाती है. जबकि, माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के बाद पूर्णाहुति हवन करके कल्पवास का समापन होता है.

प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा

प्रयागराज में कई सालों से धार्मिक अनुष्ठान करने वाले शिवयोगी मौनी महाराज बताते हैं कि प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा होने के साथ ही ब्रह्मा जी के यज्ञ की धरती है. उन्होंने पृथ्वी का पहला यज्ञ इसी प्रयागराज में किया था. इसके साथ ही भगवान विष्णु यहां पर अक्षय वट के रूप में स्वयं विराजमान हैं. रामायण और अन्य ग्रंथों में भी इसका वर्णन मिलता है.

इसके अनुसार माघ महीने में यहां पर सारे देवी देवताओं का वास होता है. इसी वजह से इस पुण्य धरती पर माघ महीने में कल्पवास करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. कल्पवास करने के लिए जो भी श्रद्धालु यहां पर आते हैं, उनकी सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस वजह से हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा किनारे कल्पवास करने आते हैं.

सुख-शांति, समृद्धि के साथ मुक्ति के लिए करते हैं कल्पवास

माघ मेले में कल्पवास करने आए श्यामा प्रसाद, राज नारायण और अशोक दुबे ने बताया कि वो कई सालों से कल्पवास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करके अब कल्पवास शुरू कर चुके हैं. उनका कहना है कि कल्पवास के जरिए एक महीने तक परिवार की मोह माया से दूर गंगा की रेती पर जप-तप पूजा-पाठ और भजन प्रवचन सुनते हैं. इसके साथ ही मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि उनके घर परिवार में सुख-शांति बनी रहे. इसके साथ ही इस जीवन मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष पाने के लिए गंगा मैया की शरण में आते हैं. वहीं, कल्पवास करने आने वाले कई बुजुर्गों के साथ उनके बच्चे या नाती पोते भी आते हैं, जिनका कहना है कि उनके घर के बुजुर्ग मां गंगा और साधु संतों की सेवा करने आते हैं और वो अपने परिवार के बुजुर्ग की सेवा करने के लिए माघ मेला में आते हैं.

यह भी पढ़ें: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगाया गया मोबाइल ट्री, मोबाइल से चिपके रहने की आदत होगी दूर

माघ मेले में कल्पवास का महत्व

प्रयागराज: संगम नगरी में लगने वाला माघ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला है. यह तीर्थराज प्रयागराज में हर साल लगता है. पौष पूर्णिमा से लेकर माघी पूर्णिमा तक गंगा किनारे तंबुओं में रहकर श्रद्धालू मां गंगा की उपासना करते हुए कल्पवास करते हैं. सनातन धर्म ग्रंथों में इस बात का वर्णन है कि इस एक महीने प्रयागराज की धरती पर देवताओं का वास होता है. इसी वजह से यहां माघ महीने में माघ मेला लगता है. यहां पर माह भर रहकर लोग कल्पवास करते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि कल्पवास करने से घर परिवार में सुख शांति के साथ ही इस जन्म मृत्यु के बंधन से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है. मोक्ष पाने की कामना से भी श्रद्धालु कल्पवास करते हैं.

संगम के किनारे गंगा की रेती पर लगने वाले माघ मेले में कल्पवास करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. यह भी मान्यता है कि प्रयागराज में कल्पवास करने से परिवार पर मां गंगा का आशीर्वाद बना रहता है, जिससे घर में सुख शांति का वास होता है और मां के भक्तों को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. यही वजह है कि प्रयागराज के माघ मेले में देश के कई राज्यों से आकर हर साल हजारों परिवार कल्पवास करते हैं. कल्पवासियों के ठहरने का ज्यादातर इंतजाम तीर्थ पुरोहितों के यहां होता है. इसके अलावा भी तमाम शिविरों में रहकर कल्पवासी नियमित स्नान करके दान पुण्य व अन्य धार्मिक कर्म करते हैं. 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा से माघ मेले में कल्पवास की शुरुआत होने वाली है, जो 5 फरवरी को पढ़ने वाली माघी पूर्णिमा तक चलेगा.

प्रयागराज में कल्पवासी
प्रयागराज में कल्पवासी

पौष पूर्णिमा से शुरू होता है कल्पवास

माघ महीने में हर साल पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के साथ कल्पवास शुरू होता है. इसके बाद निरंतर एक माह तक गंगा स्नान, जप-तप, ध्यान व पूजा-पाठ किया जाता है. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के दिन गंगा स्नान के बाद संकल्प पूजा के साथ कल्पवास की शुरुआत की जाती है. जबकि, माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के बाद पूर्णाहुति हवन करके कल्पवास का समापन होता है.

प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा

प्रयागराज में कई सालों से धार्मिक अनुष्ठान करने वाले शिवयोगी मौनी महाराज बताते हैं कि प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा होने के साथ ही ब्रह्मा जी के यज्ञ की धरती है. उन्होंने पृथ्वी का पहला यज्ञ इसी प्रयागराज में किया था. इसके साथ ही भगवान विष्णु यहां पर अक्षय वट के रूप में स्वयं विराजमान हैं. रामायण और अन्य ग्रंथों में भी इसका वर्णन मिलता है.

इसके अनुसार माघ महीने में यहां पर सारे देवी देवताओं का वास होता है. इसी वजह से इस पुण्य धरती पर माघ महीने में कल्पवास करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. कल्पवास करने के लिए जो भी श्रद्धालु यहां पर आते हैं, उनकी सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस वजह से हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा किनारे कल्पवास करने आते हैं.

सुख-शांति, समृद्धि के साथ मुक्ति के लिए करते हैं कल्पवास

माघ मेले में कल्पवास करने आए श्यामा प्रसाद, राज नारायण और अशोक दुबे ने बताया कि वो कई सालों से कल्पवास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करके अब कल्पवास शुरू कर चुके हैं. उनका कहना है कि कल्पवास के जरिए एक महीने तक परिवार की मोह माया से दूर गंगा की रेती पर जप-तप पूजा-पाठ और भजन प्रवचन सुनते हैं. इसके साथ ही मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि उनके घर परिवार में सुख-शांति बनी रहे. इसके साथ ही इस जीवन मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष पाने के लिए गंगा मैया की शरण में आते हैं. वहीं, कल्पवास करने आने वाले कई बुजुर्गों के साथ उनके बच्चे या नाती पोते भी आते हैं, जिनका कहना है कि उनके घर के बुजुर्ग मां गंगा और साधु संतों की सेवा करने आते हैं और वो अपने परिवार के बुजुर्ग की सेवा करने के लिए माघ मेला में आते हैं.

यह भी पढ़ें: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगाया गया मोबाइल ट्री, मोबाइल से चिपके रहने की आदत होगी दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.