प्रयागराजः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन केसीसी सभागार में संपन्न हुआ. समापन के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉक्टर शरद अग्रवाल को दी गई. इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानन्द प्रसाद सिंह ने गाजियाबाद के प्रेसीडेन्ट इलेक्ट डॉ. शरद अग्रवाल को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करवाया. पद ग्रहण करने के पश्चात डॉ शरद अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टरों के हितों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही किसी भी गरीब का इलाज पैसों की कमी के चलते न रुके इसको लेकर एसोसिएशन विचार करेगा.
आगे उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि डॉक्टरों पर होने वाले हमलों को लेकर सरकार कानून बनाए जिसमें सजा का प्रावधान हो. आगे डॉ शरद अग्रवाल ने कहा कि नई कार्यकारिणी का यह प्रयास होगा कि कि हम सरकार के साथ मिलकर जो भी जनता के हित के कार्य हैं उसको करें. साथ ही सरकार के द्वारा जो हेल्थ पॉलिसी चलाई जा रही है उसके संचालन में भी सहयोग दे सकें, इस भावना के साथ कार्य किया जाएगा. इसके अलावा हम सरकार के पास यह भी प्रस्ताव रखेंगे की हेल्थ को लेकर के जो भी नई पॉलिसी बनाई जा रही है उसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भी शामिल किया जाए, जिससे बेहतर पॉलिसी बन सके.
नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण से पहले इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में दो दिवसीय चिकित्सा सम्मेलन का भी आयोजन हुआ. इसमें चिकित्सकों ने अपने व्याख्यान दिए. इस संगोष्ठी में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता मदनानी ने अपने व्याख्यान में कहा कि गर्भवती महिलाओं में यदि त्वचा में खुजली, नीले पड़ने किसी भी प्रकार के छाले होने जैसे शिकायत होती है तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से तुरन्त सम्पर्क करना चाहिए.
गाजियाबाद के डॉ. प्रहलाद चावला ने मोटापे पर अपना व्याख्यान देते हुए उन्होने ढ़ते हुए वजन पर ध्यान देने तथा उसकी रोकथाम के लिए खान-पान निर्धारित मात्रा में लेने की जानकारी दी. कहा कि रोज करीब तीस मिनट व्यायाम करना चाहिए. सप्ताह में कम से कम पांच दिन व्यायाम करना चाहिए. पेपर व पोस्टर सेशन में मेडिसिन आब्स गायनी और पीडियाट्रिक्स विभाग के रेजीडेन्ट्स को प्रधानाचार्य एमएलएन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ. एसपी. सिंह, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज श्री रमित शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह और सीएमओ प्रयागराज डॉ. नानक सरन व कार्यभार संभालने वाले भावी सीएमओ डॉ. आशु पाण्डेय, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव को उत्कृष्ट पेपर पेश करने पर पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ेंः नए साल पर 2 दिन तक श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन