ETV Bharat / state

प्रयागराज: बाहुबली विजय मिश्रा के कॉम्प्लेक्स पर आज चलेगा प्रशासन का बुलडोजर - विजय मिश्रा का पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अवैध कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण मामले में कमिश्नर कोर्ट के आदेश के बाद प्रयागराज के अल्लापुर के उनके शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के लिए पीडीए की टीम रवाना हो गई है.

विजय मिश्रा के कॉम्प्लेक्स पर आज चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
विजय मिश्रा के कॉम्प्लेक्स पर आज चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:20 PM IST

प्रयागराज: यूपी सरकार लगातार दबंगों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है. इस समय बाहुबली विधायक विजय मिश्रा जेल में बंद है. वहीं अब जिला प्रशासन विजय मिश्रा की अवैध सम्पतियों का चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इसी क्रम में जिला प्रशासन अल्लापुर में बने विजय मिश्रा के 400 स्क्वायर फीट में बने कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इससे पहले बाहुबली अतीक अहमद और उनके करीबियों का मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. बता दें कि विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस समय वह रंगदारी, जबरन अवैध कब्जा के मामले में आगरा जेल में बंद हैं. उन्हें मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.

पीडीए की टीम तैयार
अल्लापुर में बने विजय मिश्रा के पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के लिए पीडीए की टीम रवाना हो गई है. इसके साथ ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है. 400 स्क्वायर फीट में बने कांपलेक्स की कीमत करोड़ों में है, जिसको आज पीडीए जमींदोज करने की तैयारी में है. बाहुबली विजय मिश्रा का कॉम्प्लेक्स विजय टावर के नाम से है.

कमिश्नर कोर्ट ने दिया आदेश
इस मामले में आरोप है कि पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अवैध निर्माण कराया गया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए कमिश्नर कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद आज इस पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश आने के बाद प्रशासन कॉम्प्लेक्स तोड़ने के लिए टीम रवाना हो गई है.

प्रयागराज: यूपी सरकार लगातार दबंगों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है. इस समय बाहुबली विधायक विजय मिश्रा जेल में बंद है. वहीं अब जिला प्रशासन विजय मिश्रा की अवैध सम्पतियों का चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इसी क्रम में जिला प्रशासन अल्लापुर में बने विजय मिश्रा के 400 स्क्वायर फीट में बने कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इससे पहले बाहुबली अतीक अहमद और उनके करीबियों का मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. बता दें कि विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस समय वह रंगदारी, जबरन अवैध कब्जा के मामले में आगरा जेल में बंद हैं. उन्हें मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.

पीडीए की टीम तैयार
अल्लापुर में बने विजय मिश्रा के पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के लिए पीडीए की टीम रवाना हो गई है. इसके साथ ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है. 400 स्क्वायर फीट में बने कांपलेक्स की कीमत करोड़ों में है, जिसको आज पीडीए जमींदोज करने की तैयारी में है. बाहुबली विजय मिश्रा का कॉम्प्लेक्स विजय टावर के नाम से है.

कमिश्नर कोर्ट ने दिया आदेश
इस मामले में आरोप है कि पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अवैध निर्माण कराया गया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए कमिश्नर कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद आज इस पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश आने के बाद प्रशासन कॉम्प्लेक्स तोड़ने के लिए टीम रवाना हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.