प्रयागराजः भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के तत्वाधान में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को समाज को बनाने में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी ने तन्मय चटर्जी को कम उम्र में आईसीएसआई के चेयरमैन बनने पर भी सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशीः स्वच्छता के लिए जनजातीय गांव बगोरी पुरस्कृत, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान
इस कार्यक्रम में युवा आईसीएसआई के चेयरमैन तन्मय चटर्जी ने कहा कि शिक्षकों की हमेशा अहम भूमिका रही है. बच्चा हमेशा कई बात माता-पिता से बताने में संकोच करता है. तब शिक्षक अपनी विद्या के माध्यम से उसके अंदर छिपी हुई गुणवत्ता या बुराई को बाहर निकालता है.
इसे भी पढ़ें- खेल की दुनिया में खुद को साबित करने वाली बेटियों का हुआ सम्मान
तन्मय चटर्जी ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसमें पूरी टीम युवा है. युवा आज के समय में अहम भूमिका निभाते हैं. इन युवा टीचरों को इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया और उनके सम्मान में यह कार्यक्रम हर साल रखा जाएगा.