प्रयागराजः प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जिन अफसरों के निर्देश पर 18 मार्च को हॉकी के नेशनल प्लेयर के घर का सामान बाहर निकालकर उसे बेघर किया गया था, उन्हींं अफसरों ने हॉकी खिलाड़ी को उसके घर की चाबी वापस सौंप दी. घर की चाबी मिलने पर हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद तालिब ने ईटीवी भारत का विशेष आभार जताया है.
हॉकी खिलाड़ी को घर मिला वापस ये था मामला प्रयागराज में हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मोहम्मद तालिब का घर है. उनके घर की बकाया राशि समय पर जमा नहीं हो पाने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण में उनके घर का सामान बाहर फेंककर बेघर कर दिया गया था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद न सिर्फ अफसरों बल्कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी मामले का संज्ञान लिया.जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कमिश्नर प्रयागराज के निर्देश पर हॉकी खिलाड़ी को उसके घर की चाबी वापस कर दी गई. उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए एक महीने की मोहलत भी दी गई है.
पीडीए ने बकाया राशि भी कम कर दी
मोहम्मद तालिब के पिता शाह आलम के नाम पर जिस मकान का आवंटन हुआ है उसकी कीमत वर्तमान दर के हिसाब से 21 लाख 12 हजार रुपये है. पीडीए ने इस बकाया राशि में छूट देते हुए तालिब को 17 लाख रुपये जमा करने को कहा है. इसमें से 75 फीसदी रकम जमा करके बची हुई राशि को किश्तों में जमा करने की भी छूट दे दी है लेकिन एक महीने के भीतर ही हॉकी प्लेयर को ये बकाया राशि जमा करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ेंः मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज आए सभी विदेशी जमाती हुए बाइज्जत बरी
हॉकी खिलाड़ी ने एक बार फिर सरकार और लोगों से मांगी मदद
हॉकी के नेशनल प्लेयर मोहम्मद तालिब को भले ही पीडीए ने कई तरह की छूट दे दी है लेकिन तालिब की मुसीबत अभी भी कम नहीं हुई है. तालिब और उसके पिता का कहना है कि 17 लाख रुपया भी जमा कर पाना उनके लिए असंभव सा है. इतनी बड़ी रकम एक महीने में जुटा पाना उनके लिए संभव नहीं है. इसलिए एक बार फिर तालिब ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से खिलाड़ी होने के नाते मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि सरकार और लोग मदद करेंगे तभी वो महीने भर में इतनी बड़ी रकम जमा करके अपने सपनों के घर को बचा सकते हैं.