ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राजगीर को कुचला, मौत - प्रयागराज में एक की मौत

यूपी के प्रयागराज में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राजगीर को कुचला
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राजगीर को कुचला
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:18 PM IST

प्रयागराजः तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की लापरवाही का खामियाजा एक व्यक्ति को जान देकर चुकाना पड़ा. सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

टैक्टर में भरी थी गिट्टी
कौधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोढरी गांव के पास एक ट्रैक्टर गिट्टी लादकर सेहरा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े रविनाथ (38) को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. हादसे में रविनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. रविनाथ थाना लालापुर के गोइसरा का रहने वाला था.

ट्रैक्टर छोड़ भागने में सफल रहा चालक
दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा. ग्रामीणों ने चालक को दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को कौंधियारा पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना स्थल पर पहुंची कौंधियारा पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मृतक रविनाथ पुत्र रामबहोरी पेशे से राजगीर था. विगत कई वर्षों से रविनाथ अपने बहनोई अभिमन्यु के घर में ही रहता था. रविनाथ की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन उसके एक भी बच्चा नहीं था. रविनाथ की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रयागराजः तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की लापरवाही का खामियाजा एक व्यक्ति को जान देकर चुकाना पड़ा. सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

टैक्टर में भरी थी गिट्टी
कौधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोढरी गांव के पास एक ट्रैक्टर गिट्टी लादकर सेहरा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े रविनाथ (38) को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. हादसे में रविनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. रविनाथ थाना लालापुर के गोइसरा का रहने वाला था.

ट्रैक्टर छोड़ भागने में सफल रहा चालक
दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा. ग्रामीणों ने चालक को दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को कौंधियारा पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना स्थल पर पहुंची कौंधियारा पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मृतक रविनाथ पुत्र रामबहोरी पेशे से राजगीर था. विगत कई वर्षों से रविनाथ अपने बहनोई अभिमन्यु के घर में ही रहता था. रविनाथ की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन उसके एक भी बच्चा नहीं था. रविनाथ की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.