प्रयागराज (हंडिया) : थाना उतरांव क्षेत्र के कटहरा बाजार में बुधवार को एक साइकल सवार को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में मारे गए साइकल सवार के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्का चाम कर दिया. प्रशासन ने आरोपी बाइक सवार को जल्द गिरफ्तार करने और उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
काश, तमाशबीन नहीं बनते कटहरा बाजार के लोग
साढ़ी गांव निवासी उमाशंकर उर्फ बिकानू बिंद बुधवार को साइकल से कटहरा बाजार जा रहा था. वह पेशे से राजमिस्त्री था. वह कटहरा बाजार पहुंचा, तो एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. इससे उमाशंकर बिंद की मौके पर ही मौत हो गई. पति की मौत पर उसकी पत्नी गीता रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंची. आरोप है कि घटना के बाद बाजार में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने जख्मी उमाशंकर की मदद नहीं की. गीता का कहना है कि अगर लोग समय से इलाज के लिए ले गए होते तो उमाशंकर की जान बच सकती थी.
बीच रोड पर शव रखकर लगाया जाम
हादसे में मारे गए उमाशंकर के परिजनों और गांववालों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर सीओ अवधेश शुक्ला, एसडीएम आकांक्षा राणा तीन थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए. जब पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो ग्रामीणों ने आरोपी बाइक सवार की गिरफ्तारी और परिजनों को जीवन-यापन मुआवजे की मांग रखी. एसडीएम अकांक्षा राणा ने परिजनों को सरकारी नियमों के तहत मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.