प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया जारी की गई है. सुनवाई की प्रार्थना भी ऑनलाइन ही की जाएगी. अभी तक लागू व्यवस्था में बदलाव करते हुए अधिकारियों के मोबाइल फोन पर सुनवाई के अनुरोध करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है. हाईकोर्ट की वेबसाइट के जरिए मुकदमे की तत्काल सुनवाई की प्रार्थना की जाएगी.
वेबसाइट पर ही करनी होगी तत्काल सुनवाई की प्रार्थना
कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के मद्दे नजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अति आवश्यक सूचना जारी की है. मुकदमों की सुनवाई के लिए इलाहाबाद और लखनऊ में रजिस्ट्रार जुडिशल लिस्टिंग या जॉइंट रजिस्ट्रार लिस्टिंग क्रिमिनल अथवा रजिस्ट्रार जुडिशल स्टेशनरी के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए थे.
इस पर अधिवक्ता अपने अर्जेंट मुकदमो की सुनवाई का अनुरोध कर सकते थे. लेकिन अब इस व्यवस्था को अब बदल दिया गया है. महानिबंधक हाइकोर्ट ने जारी अधिसूचना के अनुसार अब अर्जेन्ट मुकदमे सिर्फ हाइकोर्ट की वेबसाइट पर ही मेंशन किए जा सकेंगा. फोन पर मेंशन को किए गए मुकदमें स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके लिए हाईकोर्ट ने वेबसाइट भी दे रखी है जो निम्न है- urgentlisting_allahabad@allahabadhighcourt.in urgentlisting_lucknow@allahabadhighcourt.in