ETV Bharat / state

अधिवक्ता उमेश पाल के परिवार से मिले High Court Bar के पदाधिकारी, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन - UP News

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अधिवक्ता उमेश पाल के परिवार से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. हरसम्भव मदद एवं न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:29 PM IST

प्रयागराजः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को दिवंगत अधिवक्ता उमेश पाल के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महासचिव नितिन शर्मा द्वारा अधिकृत प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल (उमेश पाल) के आवास पर जाकर उनकी मां शान्ती देवी एवं पत्नी जया पाल से मुलाकात की.

इस दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल बार के पदाधिकारियों ने उमेश पाल की मां से कहा कि दुख की इस घड़ी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उनके साथ है. पीड़ित परिवार को हरसम्भव तरीके से विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. हाईकोर्ट बार दिवंगत अधिवक्ता के परिवारीजन के साथ उनकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेगा.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह के अनुसार सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को अब तक सुरक्षा की कोई माकूल व्यवस्था नहीं की गई और न ही आर्थिक सहायता अब तक उपलब्ध कराई गई है. उमेश पाल के परिवारीजन, रिश्तेदार, पड़ोसी व मित्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उमेश पाल के बच्चे डर के कारण स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य अमित कुमार पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा व सुधीर कुमार केसरवानी शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः High Court News : सरकार ने बिजनौर स्थित 202 एकड़ जमीन का मुकदमा जीता, 70 साल पुरानी अधिसूचना बहाल

प्रयागराजः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को दिवंगत अधिवक्ता उमेश पाल के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महासचिव नितिन शर्मा द्वारा अधिकृत प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल (उमेश पाल) के आवास पर जाकर उनकी मां शान्ती देवी एवं पत्नी जया पाल से मुलाकात की.

इस दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल बार के पदाधिकारियों ने उमेश पाल की मां से कहा कि दुख की इस घड़ी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उनके साथ है. पीड़ित परिवार को हरसम्भव तरीके से विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. हाईकोर्ट बार दिवंगत अधिवक्ता के परिवारीजन के साथ उनकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेगा.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह के अनुसार सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को अब तक सुरक्षा की कोई माकूल व्यवस्था नहीं की गई और न ही आर्थिक सहायता अब तक उपलब्ध कराई गई है. उमेश पाल के परिवारीजन, रिश्तेदार, पड़ोसी व मित्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उमेश पाल के बच्चे डर के कारण स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य अमित कुमार पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा व सुधीर कुमार केसरवानी शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः High Court News : सरकार ने बिजनौर स्थित 202 एकड़ जमीन का मुकदमा जीता, 70 साल पुरानी अधिसूचना बहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.