प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने सोमवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कमेटी हाल में नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं से जुड़ी हर समस्या का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता है. इसी क्रम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्थापित यह ई-लाइब्रेरी अधिवक्ताओं के लिए अत्यधिक सहयोगी साबित होगी. चीफ जस्टिस ने ई लाइब्रेरी की स्थापना में लॉ फाइंडर के निदेशक भगतजीत सिंह चावला, महाप्रबंधक नवनीत अमृते और प्रबंधक विमल मौर्य को उनके अभूतपूर्व योगदान पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने बताया कि नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे अधिवक्ताओं के लिए ई-लाइब्रेरी के 200 मीटर की परिधि में मजबूत नेटवर्किंग और लॉ फाइंडर के माध्यम से मुकदमों से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी. महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इस ई-लाइब्रेरी में 10 नए अत्याधुनिक सिस्टम स्थापित किए गए हैं, जिससे अधिवक्ताओं को उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश/निर्णय प्राप्त करने में सहूलियत होगी. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी यादवेश यादव ने कहा कि ई-लाइब्रेरी अधिवक्ता हित में बड़ा कदम है. आने वाले समय में इसके दूरगामी परिणाम प्राप्त होगें.
यह भी पढ़ें: गलत विवेचना करने के आरोपी डिप्टी एसपी का निलंबन हाईकोर्ट ने किया रद्द