प्रयागराज: हाईकोर्ट प्रशासन ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत जिला एवं सत्र न्यायाधीश और फैमिली कोर्ट जजों का स्थानांतरण कर दिया. महानिबंधक से देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में चित्रकूट के जिला जज राधेश्याम यादव को भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास प्राधिकरण, मेरठ का पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीस को वाणिज्यिक न्यायालय फैजाबाद का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. वहीं, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलंदशहर यशवंत कुमार मिश्र को पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण वाराणसी, जिला जज मिर्जापुर शिव कुमार-1 को पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण इलाहाबाद, जिला जज फिरोजाबाद संजीव फौजदार को फैजाबाद का जिला जज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुल्तानपुर संतोष राय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर, विशेष अधिकारी सतर्कता उच्च न्यायालय अवनीश सक्सेना को जिला व सत्र न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर नियुक्य किया गया.
अधिसूचना के मुताबिक, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, बलरामपुर के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार झा को जिला सत्र न्यायाधीश, रमाबाई नगर (कानपुर देहात), जिला एवं सत्र न्यायाधीश जौनपुर मदन पाल सिंह को जिला व सत्र न्यायाधीश बिजनौर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आजमगढ़ दिनेश को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना का दावा न्यायाधिकरण चित्रकूट, जिला जज गौतमबुद्धनगर अशोक कुमार-VII को फैमिली कोर्ट जज आजमगढ़, जिला सत्र न्यायाधीश बलरामपुर नरेंद्र बहादुर यादव को पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय मुरादाबाद बनाया गया है. वहीं, डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना जिला जज गोंडा को प्रधान परिवारिक न्यायाधीश बुलंदशहर, पीठासीन अधिकारी, कॉमर्शियल कोर्ट मुरादाबाद के पीठासीन अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय को जिला जज बलिया, अजय कुमार श्रीवास्तव द्वितीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कानपुर नगर (दक्षिण) को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कन्नौज, लालचंद्र गुप्ता पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय वाराणसी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाबाई नगर (कानपुर देहात), अविनाश सक्सेना पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्वास प्राधिकरण लखनऊ को पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्वास प्राधिकरण कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें- रिहा होगा राजीव गांधी का हत्यारा, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
इधर, जितेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष वाणिज्यिक कर न्यायाधिकरण लखनऊ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजमगढ़, वाणी रंजन अग्रवाल प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय भदोही को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जौनपुर, सुरेंद्र सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अलीगढ़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर, लल्लू सिंह पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय अलीगढ़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर, रवींद्र कुमार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हापुड़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोंडा, अचल सचदेव पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकरण झांसी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपुर, बबीता रानी अध्यक्ष प्रशासनिक न्यायाधिकरण तृतीय लखनऊ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद, अनमोल पाल प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अंबेडकर नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर बनाया गया है. हालांकि, जारी सूची में अन्य कई नाम शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप