प्रयागराज: दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) प्रोटोकॉल के अनुसार रविवार को संगमनगरी से भदोही व वाराणसी के लिए रवाना हो रहे थे. इस दौरान हंडिया (Handia) सभासद अध्यक्ष राम मिलन सिंह के नेतृत्व में सभासदों एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद हंडिया के सभासदों ने राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी (State Minister Upendra Tiwari) को यहां की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा.
इसके बाद सभासदों ने राज्यमंत्री को हंडिया नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की लापरवाही से अवगत कराया. सभासद सदस्यों ने हंडिया मिनी स्टेडियम के कायाकल्प के लिए ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. प्रयागराज से भदोही जनपद की ओर जाते समय राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी हंडिया में लगभग 15 मिनट तक रुके थे. इसी दौरान उन्होंने सभासद सदस्यों से नगर पंचायत के समस्याओं को सुना और इसे गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को नोट कराया.
2007 में बने स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए सभासद सदस्यों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए इसको रिनोवेट कराने की मांग की. इस पर खेल मंत्री ने कहा कि यह बातें अब तक हमारे संज्ञान में नहीं थीं. जल्द ही इसका निरीक्षण कर काम शुरू कर दिया जाएगा.
सभासदों ने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेलो इंडिया सरकार को बढ़ावा दे रही है, लेकिन यहां मिनी स्टेडियम के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया. छोटे एरिया में आने वाले नगर पंचायत में ठीक से विकास कार्य को बढ़ावा नहीं दिया जाता. अगर विकास कार्यों के लिए कुछ काम करा भी दिया जाता है, तो उसकी मेंटेनेंस को लेकर नगर पंचायत बिल्कुल लापरवाह हो जाती है, जहां एक ओर मोदी और योगी की सरकार खेलो इंडिया को बढ़ावा दे रही है. वहीं दूसरी ओर नगर पंचायतों में स्थित खेल के मैदानों की दुर्दशा बनी हुई है. इस ओर न शासन के किसी नुमाइंदों का ध्यान जा रहा है और न ही नगर पंचायत चेयरमैन इस पर ध्यान दे रहे हैं.
2007 में उत्तर प्रदेश में बसपा के शासन में दो मिनी स्टेडियम पास हुआ था, जिसमें एक यमुना पर और दूसरा गंगा पार में. गंगा पार में हंडिया नगर पंचायत में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश धर त्रिपाठी ने हंडिया के वार्ड नंबर 6 में मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया था, लेकिन आज इस मिनी स्टेडियम की हालत दयनीय है. स्टेडियम में झाड़ियां उग आई हैं. बरसात के समय में जलभराव हो जाता है. यह स्टेडियम चारागाह बन कर रह गया है.
इसी तरह नगर पंचायत की ओर से हंडिया के वार्ड नंबर 13 में बनाए गए स्टेडियम की हालत भी जर्जर है. स्टेडियम के अंदर जाने के लिए तीन गेट बने हैं. तीनों गेट के सामने से नाला पास हुआ है, जो ओपन है. यह किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है. इस तरह की सैकड़ों समस्याओं को लेकर सभासद सदस्य आए दिन आवाज उठा रहे हैं. चेयरमैन व अधिशासी अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा रहे हैं, लेकिन दोनों अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. ऐसे में सभासद सदस्य एसडीएम से लेकर डीएम तक शिकायत पत्र देते फिर रहे हैं, लेकिन इन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगा.
इसे भी पढ़ें- आखिर क्या था दहशतगर्दों का मकसद ? कहीं उरी जैसी वारदात को दोहराने की फिराक में तो नहीं थे आतंकी