ETV Bharat / state

प्रयागराज में 33 बाल श्रमिकों को जीआरपी ने छुड़ाया, पुलिस हिरासत में 9 लोग - प्रयागराज की न्यूज़

प्रयागराज में बालश्रम को ले लाए जा रहे 33 बच्चों को खोज निकाला गया. इन बच्चों को नॉर्थ ईस्ट ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा था. इसी बीच रेलवे पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चों को मुक्त कराया.

33 बाल श्रमिकों को जीआरपी ने छुड़ाया
33 बाल श्रमिकों को जीआरपी ने छुड़ाया
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 1:55 AM IST

प्रयागराजः नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाए जा रहे 33 बच्चों को प्रयागराज जीआरपी ने ट्रेन रोककर नीचे उतारा. इसके साथ ही इनको ले जाने वाले 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी मिली की नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से कुछ बच्चों को बाल श्रम के लिए ले जाया जा रहा है. इस जानकारी पर टीम ने जंक्शन पर ट्रेन की चेकिंग किया तो अलग-अलग समूहों में यात्रा कर रहे करीब 33 बच्चों को 9 लोगों के साथ ट्रेन से उतारा. बच्चों को फिलहाल चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है और पकड़े गए 9 लोगों से पूछताछ की जा रही है. बचपन बचाओ आंदोलन संस्था को जानकारी मिली थी कि ट्रेन नंबर 02549 कामाख्या आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बच्चों को बाल श्रम के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है. इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी गई. जंक्शन पर ट्रेन के आते ही कोच नंबर S-4,5,6 और 7 में चेकिंग की गई. जिसमें 9 लोग अपने साथ 33 बच्चों को ले जाते हुए पकड़े गए. ये सभी बिहार किशनगंज कटिहार से ट्रेन में सवार हुए थे. बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट ने इन बच्चों का बयान दर्ज किया है.

33 बाल श्रमिकों को जीआरपी ने छुड़ाया

इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड: 1 से 12 तक के बच्चों को संस्कृत पढ़ना होगा अनिवार्य

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर सभी का कोरोना संक्रमण का टेस्ट भी कराया गया. जिसमें सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पुलिस का कहना है कि अभी रिपोर्ट के आधार पर 9 लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आखिर बच्चों को ले जाने का इनका मकसद क्या था. फिलहाल जीआरपी ने 10 साल से कम उम्र के बच्चों को खुल्दाबाद और 10 साल से अधिक के बच्चों को राजरूपपुर में आवासीय कराया गया.

प्रयागराजः नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाए जा रहे 33 बच्चों को प्रयागराज जीआरपी ने ट्रेन रोककर नीचे उतारा. इसके साथ ही इनको ले जाने वाले 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी मिली की नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से कुछ बच्चों को बाल श्रम के लिए ले जाया जा रहा है. इस जानकारी पर टीम ने जंक्शन पर ट्रेन की चेकिंग किया तो अलग-अलग समूहों में यात्रा कर रहे करीब 33 बच्चों को 9 लोगों के साथ ट्रेन से उतारा. बच्चों को फिलहाल चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है और पकड़े गए 9 लोगों से पूछताछ की जा रही है. बचपन बचाओ आंदोलन संस्था को जानकारी मिली थी कि ट्रेन नंबर 02549 कामाख्या आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बच्चों को बाल श्रम के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है. इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी गई. जंक्शन पर ट्रेन के आते ही कोच नंबर S-4,5,6 और 7 में चेकिंग की गई. जिसमें 9 लोग अपने साथ 33 बच्चों को ले जाते हुए पकड़े गए. ये सभी बिहार किशनगंज कटिहार से ट्रेन में सवार हुए थे. बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट ने इन बच्चों का बयान दर्ज किया है.

33 बाल श्रमिकों को जीआरपी ने छुड़ाया

इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड: 1 से 12 तक के बच्चों को संस्कृत पढ़ना होगा अनिवार्य

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर सभी का कोरोना संक्रमण का टेस्ट भी कराया गया. जिसमें सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पुलिस का कहना है कि अभी रिपोर्ट के आधार पर 9 लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आखिर बच्चों को ले जाने का इनका मकसद क्या था. फिलहाल जीआरपी ने 10 साल से कम उम्र के बच्चों को खुल्दाबाद और 10 साल से अधिक के बच्चों को राजरूपपुर में आवासीय कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.