प्रयागराज : घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी ग्राम स्थित पंजाब कैडर के आईपीएस रहे अब्दुल अहद सिद्दीकी के संस्थान स्कूल इमफिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीट्यूट में से 24-25 फरवरी 2020 को 14 सीपीयू, दो की-बोर्ड और 5 मॉनिटर चोरी हो गए थे. इस मामले में घूरपुर पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी थी.
बुधवार को सर्विलांस टीम के सहयोग से इनपुट प्राप्त होने पर पुलिस ने गौहनिया स्थित ग्रीन फील्ड एकेडमी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी का सामान पिकअप से लेकर मध्य प्रदेश बेचने जा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 9 देशी बम सहित 14 सीपीयू, दो की-बोर्ड और 5 मॉनिटर बरामद किया.
आरोपियों के नाम रमेश पुत्र संतलाल निवासी सांडवा खुर्द थाना कौंधियारा, राजू नामदेव पुत्र और रोशन नामदेव निवासी टिकरी तालुका कंजासा, रहमान सिद्दीकी पुत्र असलम निवासी बहादुर शाह नगर कोरांव है. साथ में रहे तीन आरोपी मुकुल यादव पुत्र अज्ञात निवासी अल्लापुर, मोहम्मद इसहाक उर्फ शमशेर पुत्र अकबर अली निवासी घूरपुर, मोहम्मद यासीन ऊर्फ भोलू पुत्र शफीक निवासी कांटी फरार होने में कामयाब रहे.
प्रयागराज के दो स्कूलों में मिले कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष घूरपुर भुवनेश चौबे, उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज गौहनिया शिवप्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह शामिल रहे.