ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए देते थे लूट की घटना को अंजाम, 4 गिरफ्तार

प्रयागराज में गर्लफ्रेंड और अपने महंगे शौक को पूरा करने के आरोप में पुरामुफ्ती थाने की पुलिस (Puramufti Police Station) ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
लूट की घटना को अंजाम
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:21 PM IST

प्रयागराज: जिले में गर्लफ्रेंड और अपने महंगे शौक को पूरा करना आखिरकार इन शातिर लुटेरों को महंगा पड़ गया. जब पुरामुफ्ती थाने की पुलिस (Puramufti Police Station) ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. ये लुटेरे रास्ते में चलते लोगों के पलक झपकते ही गले की चैन और महंगे मोबाइल उड़ा दिया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और घटना में प्रयोग करने वाली मोटरसाइकिल के साथ सात देसी बम बरामद किए हैं.

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय (Senior Superintendent of Police Shailesh Kumar Pandey) के निर्देशन में चलाए जा रहे, इस अभियान के तहत थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया. इनके पास से अलग-अलग घटनाओं में लूटे गए 13 विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड फोन, चेन, घटना में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप और 7 देसी बम बरामद किया.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक क्षेत्र के मंदर मोड़ की तरफ से आते समय एक महिला से मोटरसाइकिल सवार अपराधी द्वारा उसकी मोबाइल लूटा गया. महिला के भाई द्वारा पीछा किया गया फिर अपने साथियों को सूचना दी गई, जिसे पर लोगों द्वारा मोड़ पर बैरीकटिंग लगा के लुटेरों को रोकने का प्रयास किया गया. जिस पर अभियुक्त द्वारा रोक रहे लोगों पर बम फेंका गया.

इस घटना में 1 व्यक्ति घायल हो गया. बाद में यह लुटेरे मौके से फरार हो गए थे. थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा योजना बनाते समय इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर एसएसपी प्रयागराज ने पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम दिया है. शातिर लुटेरे अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए इन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: जिले में गर्लफ्रेंड और अपने महंगे शौक को पूरा करना आखिरकार इन शातिर लुटेरों को महंगा पड़ गया. जब पुरामुफ्ती थाने की पुलिस (Puramufti Police Station) ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. ये लुटेरे रास्ते में चलते लोगों के पलक झपकते ही गले की चैन और महंगे मोबाइल उड़ा दिया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और घटना में प्रयोग करने वाली मोटरसाइकिल के साथ सात देसी बम बरामद किए हैं.

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय (Senior Superintendent of Police Shailesh Kumar Pandey) के निर्देशन में चलाए जा रहे, इस अभियान के तहत थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया. इनके पास से अलग-अलग घटनाओं में लूटे गए 13 विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड फोन, चेन, घटना में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप और 7 देसी बम बरामद किया.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक क्षेत्र के मंदर मोड़ की तरफ से आते समय एक महिला से मोटरसाइकिल सवार अपराधी द्वारा उसकी मोबाइल लूटा गया. महिला के भाई द्वारा पीछा किया गया फिर अपने साथियों को सूचना दी गई, जिसे पर लोगों द्वारा मोड़ पर बैरीकटिंग लगा के लुटेरों को रोकने का प्रयास किया गया. जिस पर अभियुक्त द्वारा रोक रहे लोगों पर बम फेंका गया.

इस घटना में 1 व्यक्ति घायल हो गया. बाद में यह लुटेरे मौके से फरार हो गए थे. थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा योजना बनाते समय इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर एसएसपी प्रयागराज ने पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम दिया है. शातिर लुटेरे अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए इन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.