प्रतापगढ़ : रानीगंज थाना क्षेत्र (Raniganj Police Station Area) के मुहावरा धार गंज के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3.40 क्विंटल गांजा के साथ अंतरजनपदीय 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों का सरगना भागने में सफल रहा. घटना के बाद से पुलिस ने रानीगंज क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही तस्करों का सरगना पकड़ लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ंः जिला अस्पताल में बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत, खून की जगह लाल रंग डालकर चढ़ा दिया ग्लूकोज
रानीगंज थाना क्षेत्र के आधार गंज के पास शनिवार रात पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी. इस दौरान पुल के पास से एक कार गुजर रही थी. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी. करीब एक किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस की टीम ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया. कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे बोरी में गांजा रखा हुआ था. पुलिस की टीम ने कार सवार चारों तस्करों को दबोच लिया.
वहीं तस्करों का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इस मामले में रानीगंज सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बरामद किए गए 3.40 क्विंटल गांजा की कीमत बाजार में लगभग 30 लाख रुपये हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है. पुलिस का मानना है कि सरगना के पकड़े जाने के बाद जिले में हो रहे नशे के कारोबार से जुड़े और लोग भी पकड़े जाएंगे. उसकी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप