प्रयागराजः जिले में करंट लगने से चार मवेशियों की मौत हो गई. घटना माण्डा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव की है, जहां रविवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. हाईटेंशन की चपेट में आने से चार मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर दिघिया चौकी इंचार्ज नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि करंट की चपेट में आने से चन्द्रबली यादव, मोहनलाल यादव, रमाशंकर यादव व सूर्यबली के मवेशियों की मौत हो गई. मवेशियों की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से हाई वोल्टेज लाइन के तार जर्जर हैं, जिन्हें बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बावजूद भी बिजली के तार नहीं बदले गए.
इसे पढ़ें- हाथरस पहुंची एसआईटी टीम, आज दर्ज होगा परिजनों का बयान