प्रयागराज: सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में पिछले दो महीने से प्रदर्शन जारी है. यहां तमाम महिलाए प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच आंदोलन में अपना समर्थन देने बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश कोलसे पाटिल भी पहुंचे.
आंदोलन को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति कोलसे पाटिल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारतीय संविधान को तोड़-मरोड़ कर इस तरह के काले कानूनों को बनाना बंद करे. सीएए जैसे काले कानून सिर्फ और सिर्फ देश को तोड़ने का काम करेंगे न कि देश को आगे ले जाने में मददगार होगा. उन्होंने कहा कि वो लोग जिस हिंदू की बात कह रहे हैं, वह हिंदू धर्म वसुधैव कुटूम्बकम की बात करता है, लेकिन ये लोग देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मंदिरों के खंडहर बताते हैं, शिवराजपुर क्यों कही जाती थी छोटी काशी