प्रयागराज : बार के पुरोधा एवं पूर्व वरिष्ठ महाधिवक्ता वीसी मिश्र का असामयिक निधन हो गया. पिछले कुछ दिन पहले वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनका अंतिम संस्कार 14 अप्रैल को रसूलाबाद में 12 बजे दिन में होगा. उनकी पत्नी सुनीति वंदना मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वे भी कोरोना संक्रमित हैं. स्व मिश्र अपने पीछे दो पुत्र पूर्व अपर महाधिवक्ता विवेक मिश्र व अभिषेक मिश्र व दो पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं.
पूर्व महाधिवक्ता वीसी मिश्र का संक्रमण के बाद निधन
उन्होंने अभी कुछ माह पहले अपने 92वें जन्मदिवस समारोह में कहा था कि "मैने अधिवक्ता के रूप में ही पूरा जीवन बिताया है और मरने के बाद भी अधिवक्ता के रूप में ही जाना जाऊं यही अंतिम इच्छा है. मेरा अंतिम संस्कार भी अधिवक्ता के ड्रेस में ही किया जाए" बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे पूर्व महाधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय चंद्र मिश्र (वीसी मिश्र) अधिवक्ताओं से जुड़े लगभग हर पद को सुशोभित कर चुके हैं. 63 साल की लंबी वकालत के बाद बार के चहेते मिश्र के निधन की खबर पर तमाम बार संगठनों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह, महासचिव प्रभाशंकर मिश्र, अभिषेक शुक्ल, जूनियर लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, सचिव जीपी सिंह, अधिवक्ता समन्वय समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, बीपी सिंह कछवाहा, सीबी सिंह, आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शरदचंद्र मिश्र व पूजा मिश्रा, प्रयागराज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चटर्जी, महासचिव राजेश त्रिपाठी, यंग लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बीडी पांडेय, आरपी तिवारी, सचिव जेबी सिंह, महेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्ण जी शुक्ल, निमाई दास, संतोष मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता अमर नाथ त्रिपाठी, संजय मिश्र, पूर्व शासकीय अधिवक्ता अरूण कुमार मिश्र, आदि ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है.