प्रयागराज: जिले से वाराणसी मार्ग पर हंडिया में बन रहा फ्लाईओवर तैयार हो चुका है. बीते बुधवार यानी 14 अक्टूबर को हंडिया फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू हो गया है, इसे एनएचएआई से हरी झंडी मिलने के बाद खोल दिया गया. बता दें कि इस फ्लाईओवर के चालू होने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी. साथ ही हंडिया फ्लाईओवर चालू होने के बाद वाराणसी और मिर्जापुर से आने-जाने के लिए रास्ता भी सुगम हो गया है. बता दें कि हंडिया बाजार में रोजाना जाम की समस्या हो रही थी. इस फ्लाईओवर के चालू हो जाने से अब लोगों को घंटों के जाम से निजात मिलेगी. बता दें कि इस मार्ग को बनने में करीब 3 साल का समय लगा है.
जाम से मिलेगी राहत
हंडिया बाजार में लगने वाले जाम के चलते आए दिन घंटों आवागमन बाधित रहता था, जो कि लोगों के लिए बड़ी समस्या थी. इसे देखते हुए हंडिया से वाराणसी के राजा तालाब तक 72 किलोमीटर की 6 लेन मार्ग प्रस्तावित था. इस निर्माण कार्य की शुरुआत अक्टूबर माह 2017 से की गई थी, जो कि अब अपने अंतिम चरण में है. इस मार्ग के अंतर्गत हंडिया फ्लाई ओवर का निर्माण होना था. हंडिया से वाराणसी तक 6 लेन मार्ग के लिए राजस्थान की एक प्रतिष्ठित एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का एनएचएआई से करार हुआ था. हंडिया से राजातालाब तक 72 किलोमीटर मार्ग की निर्माण प्रक्रिया 2012 से चल रही थी, लेकिन किसी वजह से यह पूरी नहीं हो सकी थी. टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसे जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमटेड से इस कार्य के लिए करार किया गया था, जिसे ढाई वर्ष में पूरा किया जाना था. हालांकि इसे पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगा, जो कि अपने अंतिम चरण में है.