ETV Bharat / state

माफिया के कब्जे से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए बनेंगे फ्लैट - माफिया के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेंगे फ्लैट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) गरीबों के लिए फ्लैट बनाएगा.

अरविंद चौहान,उपाध्यक्ष-प्रयागराज विकास प्राधिकरण .
अरविंद चौहान,उपाध्यक्ष-प्रयागराज विकास प्राधिकरण .
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:27 PM IST

प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आशियाना बनाने के फैसले को अमली जामा पहनाने की शुरुआत संगम नगरी की जा रही है. लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई 18 सौ वर्ग फीट सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे. इस जमीन पर सभी अवैध निर्माण ध्वस्त करने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने मलबा हटाकर जमीन का समतलीकरण भी करवा दिया गया है. जल्द ही पीडीए इस जमीन पर फ्लैट निर्माण का कार्य शुरू करेगा.

अरविंद चौहान,उपाध्यक्ष-प्रयागराज विकास प्राधिकरण .

बता दें कि 2020 में आयोजित इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि प्रदेश में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गयी जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाकर उन्हें दिया जाएगा. सीएम के इस एलान के बाद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन को पिछले दिनों खाली करवाया गया था. लूकरगंज में करीब 18 सौ वर्ग फीट सरकारी जमीन को बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों ने घर बनवा दिए थे. पिछले साल पीडीए ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-अबू आजमी का दावा, सूबे में सपा बनाएगी सरकार


अब इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 76 फ्लैट का निर्माण होगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि गरीबों के लिए बनाए जा रहे, इन आवासों से प्राधिकरण किसी तरह की कमाई नहीं करेगा. फ्लैट निर्माण के बाद उनकी बिक्री नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर की जाएगी. जिससे इन फ्लैट की कीमत भी काफी कम होने का अनुमान है. अरविंद चौहान ने बताया कि लूकरगंज में मुक्त कराई गई 18 सौ वर्ग फीट जमीन पर फ्लैट के अलावा एक कम्युनिटी हाल, एक छोटा सा गार्डन भी बनाया जाएगा. इसके अलावा फ्लैट बनने के बाद सभी को सोलर सिस्टम से भी लैस किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाये जाने वाले आशियाने की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बाहुबली और दबंगों के कब्जे से जमीन को मुक्त करवाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सिर्फ योगी सरकार में ही संभव है कि माफियाओं के कब्जे से जमीन को मुक्त कराकर गरीबों को आशियाना बनाकर दिया जाएगा.

प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आशियाना बनाने के फैसले को अमली जामा पहनाने की शुरुआत संगम नगरी की जा रही है. लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई 18 सौ वर्ग फीट सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे. इस जमीन पर सभी अवैध निर्माण ध्वस्त करने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने मलबा हटाकर जमीन का समतलीकरण भी करवा दिया गया है. जल्द ही पीडीए इस जमीन पर फ्लैट निर्माण का कार्य शुरू करेगा.

अरविंद चौहान,उपाध्यक्ष-प्रयागराज विकास प्राधिकरण .

बता दें कि 2020 में आयोजित इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि प्रदेश में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गयी जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाकर उन्हें दिया जाएगा. सीएम के इस एलान के बाद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन को पिछले दिनों खाली करवाया गया था. लूकरगंज में करीब 18 सौ वर्ग फीट सरकारी जमीन को बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों ने घर बनवा दिए थे. पिछले साल पीडीए ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-अबू आजमी का दावा, सूबे में सपा बनाएगी सरकार


अब इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 76 फ्लैट का निर्माण होगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि गरीबों के लिए बनाए जा रहे, इन आवासों से प्राधिकरण किसी तरह की कमाई नहीं करेगा. फ्लैट निर्माण के बाद उनकी बिक्री नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर की जाएगी. जिससे इन फ्लैट की कीमत भी काफी कम होने का अनुमान है. अरविंद चौहान ने बताया कि लूकरगंज में मुक्त कराई गई 18 सौ वर्ग फीट जमीन पर फ्लैट के अलावा एक कम्युनिटी हाल, एक छोटा सा गार्डन भी बनाया जाएगा. इसके अलावा फ्लैट बनने के बाद सभी को सोलर सिस्टम से भी लैस किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाये जाने वाले आशियाने की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बाहुबली और दबंगों के कब्जे से जमीन को मुक्त करवाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सिर्फ योगी सरकार में ही संभव है कि माफियाओं के कब्जे से जमीन को मुक्त कराकर गरीबों को आशियाना बनाकर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.